कैश वैन में लगाएं सीसीटीवी, ग्राहकों पर भी हो नजर : एसडीपीओ

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर शनिवार को सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने श्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 12:08 AM (IST)
कैश वैन में लगाएं सीसीटीवी, ग्राहकों पर भी हो नजर : एसडीपीओ
कैश वैन में लगाएं सीसीटीवी, ग्राहकों पर भी हो नजर : एसडीपीओ

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर शनिवार को सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने शहरी क्षेत्र के बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीसी कैमरा को चेक किया। कोई कैमरा खराब तो नहीं है, इसे ले डिस्प्ले को देखा। हालांकि, सभी जगहों का सीसी कैमरा सही पाया गया। बैंक में तैनात पुलिस कर्मियों और गार्ड से पूछताछ की। संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया। बैंक के अंदर सिर्फ ग्राहकों का प्रवेश हो, इसे ख्याल रखने को कहा। गेट पर चेक करने का आदेश दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर संबंधित थाना को सूचना देने को कहा। साथ ही बैंक प्रबंधकों से ग्राहकों को जागरूक करने को कहा। इधर, दूसरी पाली में लहेरियासराय थाना परिसर में बैंक के प्रबंधकों और स्थानीय व्यवसायी के साथ बैठक की गई। बताया गया कि हाल के दिनों में सीमावर्ती जिले के कई बैंक की डकैती हुई है। बदमाशों ने कई व्यवसायी को निशाना बनाया है। ऐसी स्थिति में सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है। बैंक परिसर में अत्यधिक देर तक रूकने वालों पर उन्होंने पैनी नजर रखने को कहा। जरूरत पड़ने पर पूछताछ करने और नाम-पता सत्यापन करने को कहा। जल्दबाजी में प्रवेश करने वालों लोगों को रोकने को कहा। प्रबंधकों और व्यवसायी को प्रतिष्ठानों के बाहर और सड़क की ओर सीसी कैमरा लगाने को कहा। कैश वैन में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। समय-समय पर सीसी कैमरा को चेक करने को कहा।

इधर, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि थाना स्तर पर सभी बैंक प्रबंधकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। ताकि, त्वरित सूचना मिल सके।

-------

chat bot
आपका साथी