लचर सफाई व्यवस्था पर बिफरे पार्षद, एजेंसी के भुगतान पर रोक

दरभंगा। नगर परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 12:39 AM (IST)
लचर सफाई व्यवस्था पर बिफरे पार्षद, एजेंसी के भुगतान पर रोक
लचर सफाई व्यवस्था पर बिफरे पार्षद, एजेंसी के भुगतान पर रोक

दरभंगा। नगर परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सबसे पहले बेनीपुर के नवनिर्वाचित विधायक प्रो. विनय चौधरी को बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद पूर्व की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गई। इसके बाद सदस्यों ने मुख्य पार्षद द्वारा पटल पर रखे गए प्रस्तावों में जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत सभी वार्डों के कुल 44 पोखरा का उराहीकरण व सौंर्दयीकरण सहित नगर परिषद क्षेत्र में बड़े नालों का निर्माण कराए जाने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। बैठक शुरु होते ही पार्षदों से साफ-सफाई को लेकर बोर्ड को घेरा। वार्ड पार्षद संतोष झा ने साफ-सफाई कार्य में शिथिलता को लेकर एनजीओ याहमहा कला परिषद के भुगतान पर रोक लगाने, इस्ट इंडिया कंपनी द्वारा वार्डों में बिजली के अधूरे कार्य को पूरा कराने की मांग की। महेंद्र पासवान ने वार्डों में साफ-सफाई कार्य पर विशेष ध्यान देने को कहा। पार्षद रविद्र कुमार मिश्र ने यूपी एवं नोएडा की तर्ज पर बेनीपुर में होल्डिग टैक्स वसूलने की मांग की। मुख्य पार्षद ने कहा कि अरबों रुपये की लागत से कई विकासात्मक कार्य हुए है। बावजूद वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था लचर है। इसलिए सफाई कार्य देख रही पटना की एजेंसी के भुगतान पर तत्काल रोक लगा दिया गया हैं। वहीं, सभी वार्डों में नल-जल योजना के कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा गया है। कार्य पूरा नहीं करने वाले संबंधित एजेंसी की निविदा रद की जाएगी। मुख्य पार्षद ने विधायक से सहयोग की अपील की। कहा- वार्ड पार्षदों का कार्यकाल लगभग समाप्त होने वाला है। चुनाव होने वाले है। इस परिस्थिति में सभी वार्ड पार्षदों की ओर वे विधायक से यहीं आग्रह करेंगे कि बेनीपुर नगर परिषद को सभी मामलों में वे सहयोग करते रहेंगे। ताकि इस नगर परिषद के सभी वार्डों में पूर्व की भांति विकासात्मक कार्य होता रहे। मौके पर उप मुख्य पार्षद मो. जफरुद्दीन, पार्षद अमरनाथ झा, शैलेंद्र सदा, अमित ठाकुर, उमेश यादव, रंजना देवी, शहजहां खातुन, जीनतुन निशा, राधिका देवी, रेणु देवी, बेबी ठाकुर सहित कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार झा व कर्मी मौजूद थे।

-----------

सभी वार्डों में नल-जल कार्य को प्राथमिकता से कराएं : विधायक

बैठक को संबोधित करते विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बेनीपुर नगर परिषद कार्यालय को सभी मामलों में सहयोग करने का आश्वासन दिया। कहा- सबसे पहले उन्होंने बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के किसानों को किसान पोर्टल में शामिल कराया है।जिससे सरकार द्वारा किसानों को दी जानेवाली सारी सुविधा मिल सके। कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 29 वार्डों में नल-जल योजना के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाना चाहिए। अगर कार्य करने में एजेंसी शिथिलता बरतती है तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले महान नेता पंडित हरिनाथ मिश्र व पंडित विनोदानंद झा की प्रतिमा का स्थापना नगर परिषद क्षेत्र में कराई जानी चाहिए, ताकि लोग उन्हें कभी भी भुला नहीं पाएं। नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव ना हो, इसपर विशेष रुप से ध्यान दिया जाना चाहिए।

-----------

chat bot
आपका साथी