चुनाव पेज::: लीड::: निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय बनाकर मतदान पदाधिकारियों को मतदान केंद्र भेजे : डीएम

फोटो 30 डीआरजी 31 ------ - सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ डीएम ने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 09:58 PM (IST)
चुनाव पेज::: लीड::: निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय बनाकर मतदान पदाधिकारियों को मतदान केंद्र भेजे : डीएम
चुनाव पेज::: लीड::: निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय बनाकर मतदान पदाधिकारियों को मतदान केंद्र भेजे : डीएम

फोटो : 30 डीआरजी 31

------

- सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश

- तृतीय चरण के मतदान के लिए भी संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को तैयारी करने को कहा

-------

जासं, दरभंगा : द्वितीय चरण के मतदान के लिए नियुक्ति पत्र भेजा जा चुका है। संबंधित बीडीओ अपने निर्वाची पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर मतदान पदाधिकारियों को ससमय मतदान केंद्रों के लिए डिस्पैच कर दें। डिस्पैच स्थल पर बड़े-बड़े अक्षरों में बूथ नंबर एवं पार्टी नंबर लिखवाएं। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहीं। वे शुक्रवार को आंबेदकर सभागार में जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं बीडीओ, सीओ के साथ मतदान की तैयारियों को ले बैठक कर रहे थे। कहा- तृतीय चरण के मतदान के लिए भी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी तैयारी कर लें। सभी क्यूआरटी को दो पहिया वाहन उपलब्ध करा देने एवं सेक्टर पदाधिकारियों को पहली नवंबर को ब्रीफिग करने तथा 2 नवंबर को डिस्पैच करने का निर्देश दिया। कहा- ईवीएम लाना और ले जाना बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। प्रशिक्षण के लिए जहां भी ईवीएम भेजा गया है, उसे वापस जमा करा दें। आज के बाद कहीं भी क्षेत्र में ईवीएम नहीं रहना चाहिए। सभी निर्वाची पदाधिकारियों को बूथ की अंतिम तैयारी करवा लेने का निर्देश दिया। रोशनी, पेयजल, उपस्कर एवं फिजिकल डिस्टेंसिग के लिए गोलाकार की व्यवस्था करने को कहा। चलंत मतदान केंद्र के लिए टेंट आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उपस्थित पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग को भेजे जाने वाले प्रतिवेदन से संबंधित सभी बिदुओं से अवगत कराया और कहा कि इसके लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी अपने एक एआरओ को जिला नियंत्रण कक्ष में 3 नवंबर के लिए प्रतिनियुक्त करें। इस बार सभी बूथ पर सीएपीएफ जाएंगे। एसएसबी ठहराव स्थल पर टेंट, पानी और रोशनी की व्यवस्था कर ली जाए। मौके पर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) अखिलेश प्रसाद सिंह सहित सभी विस क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि मौजूद थे।

----------

chat bot
आपका साथी