बड़ा होगा दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल और रनवे : गोपालजी

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट इंडिगो समेत कई विमानन कंपनियां दस से अधिक अतिरिक्त वि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:37 PM (IST)
बड़ा होगा दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल और रनवे : गोपालजी
बड़ा होगा दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल और रनवे : गोपालजी

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट, इंडिगो समेत कई विमानन कंपनियां दस से अधिक अतिरिक्त विमानों का परिचालन देश के अन्य शहरों के लिए शुरू करेंगी। निकट भविष्य में दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होगी चौबीस घंटे के लिए विमान सेवा, सरकार के स्तर पर चल रही कोशिश। एयरपोर्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण होना है, जिसमें रनवे, कार्गो सहित नए और बड़े टर्मिनल भवन का निर्माण शामिल है। उपरोक्त बातें सांसद गोपालजी ठाकुर ने कही। वे शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त राधेश्याम साह के साथ दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। कहा- जमीन अधिग्रहण होते ही रनवे व एयरपोर्ट सभी प्रकार के अत्याधुनिक उपकरणों व यंत्र से युक्त होगा, जिससे विमानों का 24 घंटे निर्बाध परिचालन होगा। एयरपोर्ट के चाहरदीवारी को ऊंचा करने, एयरपोर्ट (रनवे) परिसर से नील गायों को हटाने, तत्काल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने आदि महत्वपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए स्थानीय प्रशासनिक और विभागीय समन्वय स्थापित करने को कहा। सांसद ने प्रमंडलीय आयुक्त राधेश्याम साह के साथ दरभंगा एयरपोर्ट का किया निरीक्षण। कहा- जमीन अधिग्रहण होते ही रनवे व एयरपोर्ट सभी प्रकार के अत्याधुनिक उपकरणों व यंत्रों से होगा युक्त। कहा कि सभी यात्री सुविधा से जुड़े विषयों समाधान जल्द होगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विभागीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी की कार्य कुशलता में आठ करोड़ मिथिलावासियों का हवाई सेवा का सपना साकार हुआ है। आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन होने की बात कही। मौके पर एयरपोर्ट के निदेशक विपल्ब मंडल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभयानंद झा, मंत्री उमेश चौधरी, मीडिया प्रभारी प्रेम मिश्रा रिकू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी