सकरी में रेलवे का स्क्रैप चोरी करने के दो आरोपित गिरफ्तार

दरभंगा। समस्तीपुर मंडल आरपीएफ द्वारा रेल संपत्ति की चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 12:46 AM (IST)
सकरी में रेलवे का स्क्रैप चोरी करने के दो आरोपित गिरफ्तार
सकरी में रेलवे का स्क्रैप चोरी करने के दो आरोपित गिरफ्तार

दरभंगा। समस्तीपुर मंडल आरपीएफ द्वारा रेल संपत्ति की चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में रेलवे स्क्रैप की चोरी के आरोप में दो लोगों को सकरी से गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, एएसआइ अनिल सिंह, राजनाथ पाण्डेय, जीतेंद्र कुमार, संतोष कुमार की टीम ने बुधवार को सकरी स्टेशन से स्क्रैप चोरी मामले में एक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर सकरी निवासी राशिद हुसैन कबाड़ी वाले के यहां से भारी मात्रा में रेलवे का स्क्रैप बरामद किया गया। इस दौरान कबाड़ी की भी गिरफ्तारी हुई है। दरभंगा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि आरपीयूपी एक्ट के तहत संपत्ति चोरी करने की केस दर्ज की गई है। बताया गया कि सकरी पुरानी बाजार निवासी सुलतान फैजी को आरपीएफ टीम ने बुधवार को सकरी स्टेशन से संदिग्ध स्थिति में पहले पकड़ा। पूछताछ में आरोपित स्क्रैप चोर निकला। इसकी निशानदेही पर सकरी निवासी राशिद हुसैन कबाड़ी वाले के यहां से रेलवे की संपत्ति आठ स्लाइड, 17 पेन रोल क्लीप, 24 साइड फ्रेम, पांच डोर स्टॉपर समेत कुल लगभग क्यूंटल स्क्रैप बरामद किया गया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सूचना के अनुसार मार्च में कोरोना लॉकडाउन के कारण यात्री ट्रेनों का आवागमन बिल्कुल बंद हो गया था। अनलॉक के दौरान कुछ ट्रेनें चलीं तो रेल परिसर से संपत्ति चोरी की छिटपुट घटनाएं सामने आने लगी।

वर्ष 2020 अगस्त से जनवरी तक स्क्रैप चोरी मामले में गिरफ्तार दलाल की संख्या

अगस्त में 2

सितंबर में 3

अक्टूबर में 4

नवबंर में 5

दिसंबर में 12

जनवरी (20)

अब तक 6 दलालों पर आरपीएफ ने कार्रवाई की है।

---------

chat bot
आपका साथी