दिव्यांगों को मिली बैट्री चालित ट्राई साइकिल, खिले चेहरे

दरभंगा। नगर विधायक संजय सरावगी ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में दो दर्जन दिव्यांगों को बै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 12:32 AM (IST)
दिव्यांगों को मिली बैट्री चालित ट्राई साइकिल, खिले चेहरे
दिव्यांगों को मिली बैट्री चालित ट्राई साइकिल, खिले चेहरे

दरभंगा। नगर विधायक संजय सरावगी ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में दो दर्जन दिव्यांगों को बैटरी संचालित ट्राई साइकिल वितरित की। साथ ही सभी को हेलमेट भी दिया गया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बैटरी चालित ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। विधायक सरावगी ने बताया कि दस लाख से अधिक की राशि से ट्राई साइकिल दिव्यांगों को समर्पित किया गया है। यह कार्यक्रम पूर्व में ही होना था। लेकिन, चुनाव आचार संहिता के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। मानवाधिकार दिवस जैसे अवसर पर कर दिव्यांजनों को सुविधा प्रदान की गई है। इधर, ट्राई साइकिल मिलने के बाद सभी दिव्यांगों ने नगर विधायक को इसके लिए साधुवाद दिया। कहा- लंबे अरसे से हम दिव्यांगों को इस बैटरी चालित ट्राई साइकिल का इंतजार था। हाथ से खींचने वाली साइकिल को चला- चलाकर हम लोग बहुत परेशान हो उठे थे। अब इस बैटरी संचालित ट्राई साइकिल के सहारे हम लोग अपने काम को बेहतर एवं शीघ्रता से कर सकेंगे। ट्राई साइकिल पाने वालों में मब्बी बेलौना निवासी चतुर लाल मांझी ,शाहबाजपुर निवासी रमन कुमार झा, अलीनगर निवासी रमेश कुमार चौपाल, कंशी के राम लखन भगत, रुहेलागंज के बबन साह, छपकी बिशनपुर की सुनीता देवी, लक्ष्मीसागर के सुमित कुमार आदि शामिल थे। इस दौरान जिला मुख्यालय के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे। ट्राई साइकिल पाकर अंकिता का बढ़ा हौसला:

वर्ष 2006 में बीमारी से अपना दोनों पांव गंवा चुकी नीम चौक बंगलागढ़ निवासी गोविद अग्रवाल की पुत्री अंकिता अग्रवाल उर्फ चिक्की बैटरी चालित ट्राई साइकिल पाकर झूम उठी। नगर विधायक की सराहना की। बताया कि वर्ष 2006 में वह दिव्यांगता की श्रेणी में आ गई। इसके बावजूद वर्ष 2007 में उसने दसवीं की परीक्षा दी और बेहतर ढंग पाया। इसके बाद से अब तक पहली से 12वीं तक के बच्चों को वह अपने आवास पर पढ़ाती है। अभी भी वह 20 बच्चों को पढ़ा रही है। अंकिता अपने मां-पिता के दो संतानों में छोटी है। एक भाई है। वह भी पढ़ रहा है। अपने इस संघर्षपूर्ण जीवन में इस बैटरी चालित ट्राई साइकिल पाकर उसे अपने नित्य कार्यों को संपादित करने में काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी