ड्यूटी के दौरान सीधे लक्ष्य पर रहे जवानों का ध्यान : आइजी

दरभंगा। बिहार सैन्य पुलिस के आइजी एमआर नायक ने रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट के सुरक्षा व्यव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 12:08 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 12:08 AM (IST)
ड्यूटी के दौरान सीधे लक्ष्य पर रहे जवानों का ध्यान : आइजी
ड्यूटी के दौरान सीधे लक्ष्य पर रहे जवानों का ध्यान : आइजी

दरभंगा। बिहार सैन्य पुलिस के आइजी एमआर नायक ने रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट के सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बीएमपी उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर के डीआइजी क्षत्रनील सिंह के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पिछले तीन माह से जारी सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिदुओं पर जानकारी ली। मसलन, यात्री को आने और जाने दौरान किन-किन बातों को ध्यान पर में रखना चाहिए, ड्यूटी दौरान पूरी निगाह लक्ष्य पर हो, कोई लापरवाही नहीं हो समेत अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। बीएमपी के पदाधिकारियों और जवानों को बिदुवार निर्देश दिए। वर्तमान परेशानियों की भी जानकारी ली। इस दौरान एयरपोर्ट और एयर फोर्स के अधिकारी भी मौजूद रहे थे। सभी ने बीएमपी की सुरक्षा पर संतोष व्यक्त किया। बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने टर्मिनल आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का आदेश दिया। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद आइजी ने बाहरी परिसर का भी मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दरभंगा बीएमपी-13 बिहार में पहली बार एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी है। तीन माह के अंदर जो सुरक्षा को लेकर कार्य किया गया है वह काफी बेहतर पाया गया। एयरफोर्स और जिला पुलिस के साथ समन्वय बनाकर बेहतर काम कर रही है। एयरपोर्ट पर अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं पर पकड़ रखने वाले जवानों की तैनाती पर उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। बिहार के बीएमपी पढ़े-लिखे जवानों की कोई कमी नहीं है। बहुत जल्द नई व्यवस्था यहां के जवान दिखाई देंगे इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। ----------- बीएमपी-13 में पहले किया योग फिर किया निरीक्षण : बीएमपी आइजी एमआर नायक और डीआइजी क्षत्रनील सिंह ने दरभंगा एयरपोर्ट से पहले बीएमपी-13 के परिसर में पहुंचे। जहां उन लोगों ने जवानों के साथ पहले योग किया और फिर निरीक्षण। हाल के दिनों में एक हजार जवानों को प्रशिक्षण दिए जाने की तैयारी का उन्होंने जायजा लिया। इस दौरान कमांडेंट को कई निर्देश दिया। कहा कि किसी भी जवान को रहने की कोई दिक्कत नहीं हो। सभी को बुनियादी सुविधा मिले इसका ख्याल रखने को कहा।

--- ट्रैफिक थाने का किया निरीक्षण, कहा- राज्य के 18 जिलों में होगी ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था

बीएमपी सह ट्रैफिक आइजी एमआर नायक ने नाका नंबर छह स्थित ट्रैफिक थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान सूबे के पहले ट्रैफिक आइजी शिक्षक भूमिका में नजर आएं। उन्होंने सबसे पहले सीसी कैमरा के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई नई तकनीक की जानकारी दी और सुधार लाने को कहा। नगर एसपी अशोक कुमार और ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान को दिए गए निर्देश का अवलोकन कराने को कहा। इसके बाद उन्होंने सभी सिपाहियों कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। कहा कि दुर्घटना में मारे जाने वाले लोगों को लेकर सर्वोच्य न्यायालय भी गंभीर है। रोजाना हादसे हो रहे हैं और लोग मर रहे हैं। इस आंकड़ा को कम करना ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी है। लगातार घंटों खड़ा होकर काम करना बड़ी जिम्मेदारी है इसमें सभी को स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने को भी कहा। समय-समय स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को तेजी सु²ढ़ कराया जा रहा है अब सभी सिपाहियों के हाथ ब्रेथएनलाइजर, बॉडी कैमरा, वाहन के स्पीड को कम करने का यंत्र आदि भी मुहैया कराया जाएगा। इसे गंभीरता पूर्ण संचालन करना है। निष्पक्षता के साथ काम करने को कहा। कहा कि आपके सक्रियता से अपराधियों को भी पकड़ा जाएगा। आप अलर्ट रहेंगे तो वाहनों से कोई संदिग्ध सामान नहीं ले जा सकता है। राज्य के 18 जिलों में जल्द ट्रैफिक सिगनल लगाने की बात कही। संशाधनों से समृद्ध कराने की बात कही। इस दौरान आइजी ने कहा कि हेल्मेट चेक करना और चालान करना जरूरी है। लेकिन, इससे ज्यादा जरूरी है कि लोगों को जागरूक किया जाए। व्यवस्था को सु²ढ़ कराने के लिए उन्होंने कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है।

-

chat bot
आपका साथी