सड़क से सब्जी बाजार हटाने गई पुलिस टीम और व्यवसायियों के बीच झड़प

दरभंगा। शहर के बीच मशरफ बाजार और सुभाष चौक के इलाके में सड़क पर सब्जी दुकान चलाने व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:29 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 12:29 AM (IST)
सड़क से सब्जी बाजार हटाने गई पुलिस टीम और व्यवसायियों के बीच झड़प
सड़क से सब्जी बाजार हटाने गई पुलिस टीम और व्यवसायियों के बीच झड़प

दरभंगा। शहर के बीच मशरफ बाजार और सुभाष चौक के इलाके में सड़क पर सब्जी दुकान चलाने वाले लोगों पर शनिवार की सुबह पुलिस का डंडा चला। पुलिस की टीम सुबह-सुबह दुकानों को सड़क से हटाने के लिए पहुंची और व्यवसायियों को दुकानों को हटाने के लिए कहा। इस बीच व्यवसायी पुलिस के इस रवैये को लेकर नाराज हो गए और नारेबाजी करते हुए पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस वालों पर टमाटर फेंकने लगे। पुलिस ने लोगों की उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी। इसमें कई महिला व पुरुष व्यवसायी चोटिल हुए हैं। पुलिस टीम के भी कई सदस्यों को चोटें आई हैं। मामले को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष बुद्धदेव राम ने बताया कि दर्जन से ऊपर लोगों को आरोपित बनाया गया है।सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है। बताया गया है कि इस इलाके में सड़क पर सब्जी की दुकानें लगाई जा रहीं थी। इससे पूरे इलाके में जाम की स्थिति रहती थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार की सुबह पुलिस की टीम उक्त मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराने पहुंची थी। पुलिस टीम ने जैसे ही दुकानों को हटाने का काम शुरू की। सब्जी व्यवसायी आक्रोशित हो उठे और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हमला पर उतरी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। इससे भीड़ नियंत्रित नहीं हो सकी। व्यवसायियों के आक्रोश व तेवर देख पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। पुलिस टीम को वहां से बैरंग वापस लौटनी पड़ी। हालांकि, बाद में सभी सब्जी व्यवसायी सड़क से अपनी दुकान हटाकर फरार हो गए।

-------- व्यवसायियों ने कहा- हमें नहीं रहना सड़क पर स्थान दे प्रशासन : अतिक्रमण हटाए जाने की इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। व्यवसायियों का आरोप था कि पुलिस आई और सीधे लाठी चलाने लगी। इस दौरान महिला समेत कई व्यवसायी जख्मी हो गए। लाखों का सब्जी कारोबार इसी सड़क के किनारे होता आ रहा है। यदि हमारे लिए कहीं शेड दे दिया जाए या स्थान निर्धारित कर दिया जाए तो हम वहीं पर सब्जी बेचेंगे। हमें कौन सा सड़क पर रहने का शौक है। वो तो मोहल्ले के दो चार लोग हैं जिनके कारण परेशानी है। वो ही लोग प्रशासन को तंग करते हैं। प्रशासन हमलोगों को स्थान दे दे।

-

chat bot
आपका साथी