शहर में निकले एसएसपी, शराब के अवैध अड्डों पर छापे

दरभंगा । वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने रविवार को शराब धंधेबाजों की खोज में स्वयं लाव लश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 11:42 PM (IST)
शहर में निकले एसएसपी, शराब के अवैध अड्डों पर छापे
शहर में निकले एसएसपी, शराब के अवैध अड्डों पर छापे

दरभंगा । वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने रविवार को शराब धंधेबाजों की खोज में स्वयं लाव लश्कर के साथ कई मोहल्ले में छापेमारी की। इससे थानेदारों सहित धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा। नगर और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कई मोहल्लों के धंधेबाजों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था। यही कारण था कि एसएसपी पूरी टीम के साथ सीधे धंधेबाजों के घर पहुंचकर छापेमारी की। नगर थानाक्षेत्र के लालबाग मोहल्ला के रैन बसेरा स्थित से शशिकांत महतो और नूर नबी को दबोचा गया। इस दौरान नेपाली शराब की 98 बोतलें जब्त की गई। सभी बातलें तीन सौ एमएल की पाई गई है। पकड़े गए में एक नशे की हालत में पाया गया। वहीं, इमलीघाट मोहल्ला स्थित बागमती नदी किनारे से 180 एमएल की 48, 750 एमएल की तीन और तीन सौ एमएल वाली नेपाली शराब की 29 बोतलें जब्त की गई। हालांकि, धंधेबाज पुलिस टीम के आने से पहले ही फरार हो चुके थे। एसएसपी ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को धंधेबाजों का सत्यापन कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इधर, विश्वविद्यालय थानक्षेत्र के कादिराबाद में पुलिस की लाव-लश्कर देख कई धंधेबाज अपने घर से फरार हो गए। इस दौरान एक घर के सामने नेपाली शराब की नौ बोतलें जब्त की गई। जब जर्जर घर की तलाशी ली गई तो वहां कोई भी नहीं पाया गया। वहीं, रुहेलागंज मोहल्ला से नेपाली शराब की 37 बोतलें जब्त की गई। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सघन कार्रवाई होता देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एसएसपी ने गोपनीय नंबर जारी किया। शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने में लोगों से मदद करने की अपील की। कहा- आस-पास में कोई भी शराब अथवा नशीली सामग्री बेचता है, बनाता अथवा सेवन करता है तो इसकी सूचना गोपनीय नंबर 6204750174 पर दें। सूचना देने वालों का नाम और नंबर गुप्त रखा जाएगा। अगर सूचना पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह भी बताएं। लापरवाह पुलिस कर्मियों पर भी उन्होंने ठोस कार्रवाई करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी