थाना स्तर पर दो मामलों का चलेगा स्पीडी ट्रायल : एसएसपी

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:44 PM (IST)
थाना स्तर पर दो मामलों का चलेगा स्पीडी ट्रायल : एसएसपी
थाना स्तर पर दो मामलों का चलेगा स्पीडी ट्रायल : एसएसपी

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिए। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की। लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले कई थानेदारों को फटकार लगाई। कहा- इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फरवरी मार्च के शेष सहित नए लक्ष्य को मार्च माह में पूरा करने निर्देश दिया। कहा- पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले और दोषियों को जल्द सख्त से सख्त सजा मिले इस दिशा में सभी को काम करना है। इसमें जो पुलिस पदाधिकारी लापरवाही बरतेंगे वह नपेंगे। जनवरी माह तक निष्पादित कांडो में अंतिम प्रपत्र 15 मार्च तक समर्पित करने को कहा। कम गिरफ्तारी होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। सभी थानेदारों को उन्होंने स्पीडी ट्रायल के लिए दो-दो मामला चिन्हित कर देने को कहा। ताकि, आरोपितों को त्वरित कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। तबादला होने की स्थिति अविलंब मालखाना का प्रभार सौंपने को कहा। पेशेवर अपराधियों के जमानत को रद कराने के लिए प्रस्ताव देने का आदेश दिया। सड़क दूर्घटना में के चालक नशे में पाए जाने पर लाइसेंस रद करने के लिए प्रस्ताव देने को कहा।

शराब मामलों में जप्त वाहनों को निलाम करने के प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। शराब मामले में सभी एसडीपीओ और अंचल इस्पेक्टरों को माह में दो बार समीक्षा करने को कहा। डीजी बाजा संचालकों के साथ बैठक करने को कहा। होली और रामनवमी में डीजे बाजा का उपयोग नहीं हो इसका ख्याल रखने को कहा। बैठक दौरान बहादुरपुर थानाध्यक्ष पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पुलिस गश्त प्रभावी हो इसे लेकर एसडीपीओ और अंचल इंस्पेक्टरों को निरीक्षण कर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया। मौसम बदलने पर उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। होली को देखते हुए उन्होंने सभी थानेदारों को अलर्ट रहने को कहा। सामाजिक सछ्वाव बना रहे और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहे इसे लेकर गांव-गांव में शांति समिति की बैठक करने का आदेश दिया। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती करने को कहा। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा- सघन छापेमारी, चेकिग अभियान, गाड़ी गश्त और पैदल गश्त में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गश्त दौरान बैंक और एटीएम पर पैनी नजर रखने को कहा। सघन आबादी वाले जगहों के साथ-साथ सुनसान इलाकों पर पैनी नजर रखने को कहा। चौक-चौराहों पर देर रात तक मटरगश्ती करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए रोजाना छापेमारी करने का आदेश दिया। बैठक के दौरान नगर एसपी अशोक कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, बिरोल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, मुख्यालय डीएसपी सुधीर कुमार सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व ओपी अध्यक्ष उपस्थित थे।

------

chat bot
आपका साथी