अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने की काफी मेहनत : एसएसपी

दरभंगा। दरभंगा पुलिस ने वर्ष 2020 में 5216 आरोपितों और वारंटियों को गिरफ्तार करने में का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:27 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:27 AM (IST)
अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने की काफी मेहनत : एसएसपी
अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने की काफी मेहनत : एसएसपी

दरभंगा। दरभंगा पुलिस ने वर्ष 2020 में 5216 आरोपितों और वारंटियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इसमें 3075 आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उक्त बातें वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने रविवार को वर्ष 2020 की सफलता पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए उनके पुलिस पदाधिकारियों ने काफी मेहनत की है। इसी का यह फलाफल है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में विभिन्न थानों में 2783 जमानतीय वारंट और 3480 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया। जबकि, 256 फरार आरोपितों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2021 में और बेहतर काम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिया गया है। अपराध पर नकेल लगाने और त्वरित मामलों के निष्पादन को लेकर जिला पुलिस संकल्पित है।

--------

45 हथियार के साथ 196 कारतूस बरामद :

एसएसपी राम ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पूरे वर्ष सघन छापेमारी की गई। इसमें दर्जनों शातिरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। जिससे जिले में वर्ष 2020 में 45 हथियार के साथ साथ 196 कारतूस बरामद किया गया। जब्त हथियार में 24 देसी पिस्टल, 16 कट्टा, एक देसी राइफल, तीन सिक्सर और एक रिवाल्वर शामिल है।

--------

1495 शराब धंधेबाज गिरफ्तार :

शराब धंधेबाजों के खिलाफ जिले में सघन छापेमारी जारी है। पुलिस को इसमें काफी सफलता मिली है। वर्ष 2020 में पूरे जिले में 94 हजार 214 लीटर शराब जब्त की गई। इसमें 72 हजार 635 लीटर विदेशी और 21 हजार 579 लीटर देसी शराब शामिल है। एसएसपी राम ने बताया कि पूरे वर्ष की कार्रवाई दौरापन 1495 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान शराब तस्करी में इश्तेमाल किए गए 217 वाहनों को जब्त किया गया।

-------------

चेकिग अभियान से करोड़ों का राजस्व :

लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बीच पुलिस का सघन वाहन चेकिग अभियान जारी रहा। इसी का परिणाम है कि वर्ष 2020 में जिला पुलिस ने करोड़ों का राजस्व प्राप्त कर सरकार के खजाने में जमा करने का काम की है। एसएसपी राम ने बताया कि ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में 41 हजार 729 वाहन चालकों से दो करोड़ 67 लाख 99 हजार सात सौ रुपये जुर्मान वसूले गए। अभियान के दौरान 253 बाइक, 131 टेंपो, 21 चार चक्का और 27 ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया।

-------------------

chat bot
आपका साथी