अब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में महिलाएं लेंगी आत्मनिर्भरता की शिक्षा

दरभंगा। अब ललित नारायण मिथिला विवि में इलाके की उपेक्षित व कमजोर महिलाएं आत्मनिर्भरता की श्ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:30 PM (IST)
अब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय  में महिलाएं लेंगी आत्मनिर्भरता की शिक्षा
अब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में महिलाएं लेंगी आत्मनिर्भरता की शिक्षा

दरभंगा। अब ललित नारायण मिथिला विवि में इलाके की उपेक्षित व कमजोर महिलाएं आत्मनिर्भरता की शिक्षा पाएंगी। यहां से निकलने के बाद वो स्वयं तो आत्मनिर्भर होंगी ही। दूसरों को भी आगे बढ़ने की शिक्षा देने में सक्षम होंगी। यह सबकुछ संभव होगा विवि में वीमेन स्टडी सेंटर खुलने के बाद। संस्था खोलने की मंजूरी मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर कवायद की जा रही है।

राजभवन ने सूबे के पांच विवि को सेंटर खोलने की हरी झंडी दी है। इसमें ललित नारायण मिथिला विवि भी शामिल है। संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के लक्ष्य में शामिल महिला सशक्तीकरण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने वीमेन स्टडी सेंटर के लिए गाइडलाइन जारी की है। यूजीसी ने देश के 10 हजार से ज्यादा संस्थानों में इस कोर्स की अनुमति दी है। इसके लिए यूजीसी कॉलेजों को कोर्स के लिए 25 लाख और यूनिवर्सिटी को 35 लाख रुपये प्रति वर्ष अनुदान देगी। महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाएगा बढ़ावा

यूजीसी महिलाओं से संबंधित पढ़ाई के साथ-साथ लर्निंग एक्टिविटीज को सपोर्ट करेगी। सेंटर महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए भी बढ़ावा देगा। यूजीसी के गाइडलाइंस के मुताबिक वीमेन स्टडी सेंटर का फोकस वंचित महिलाओं पर होगा। यूजीसी का लक्ष्य अनुसूचित जाति-जनजाति, दिव्यांग, सेक्स वर्कर्स, बेघर, अशिक्षित, बुजुर्ग और बीमार महिलाओं का सशक्तिकरण करना है। सेंटर में लैंगिक असमानता समेत समाज में महिलाओं की भागीदारी पर दिया जाएगा बल

---------

सेंटर पर संचालित होनेवाले कोर्स महिलाओं की विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए जाएंगे। यह सारा कुछ महिलाओं की भागीदारी समाज में बढ़ाने के लिए होगा। इसमें महिला नेतृत्व, लैंगिक असामानता, आर्थिक और सामाजिक विकास में महिलाओं की सहभागिता और महिलाओं के लिए कानून को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा यूजीसी विज्ञान और तकनीक में महिलाओं के योगदान को भी शामिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी