मार्च में दरभंगा एयरपोर्ट से पुणे के लिए शुरू हो सकती विमान सेवा

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट से मार्च महीने के किसी भी वक्त पुणे के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:30 AM (IST)
मार्च में दरभंगा एयरपोर्ट से पुणे के लिए शुरू हो सकती विमान सेवा
मार्च में दरभंगा एयरपोर्ट से पुणे के लिए शुरू हो सकती विमान सेवा

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट से मार्च महीने के किसी भी वक्त पुणे के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की जा सकती है। इसके लिए सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट की ओर से कवायद तेज कर दी है। सूत्रों की मानें तो 15 मार्च तक तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसके अलावा देश के अन्य प्रमुख स्थानों के लिए भी तैयारी चल रही है। हालांकि, इस संबंध में अब तक कंपनी की ओर से किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। इधर, 10 मार्च से मुंबई के लिए प्रतिदिन स्पाइस जेट की दो विमान उड़ान भरेगी। टिकटों की बुकिग शुरू हो चुकी है। इससे पूर्व यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली के लिए रोजाना दो विमाने उड़ान भर रही है। बताया जाता है कि दरभंगा से दिल्ली, मुंबई के लिए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है। इससे जहां एक ओर यात्री किराए में कमी आएगी, वहीं दिल्ली और मुंबई जाने के लिए लोगों को पटना नहीं जाना होगा। पहले एक विमान होने से सीटें जल्द ही फुल हो जाया करती थी और किराया काफी बढ़ जाता था। लेकिन, दो विमान होने से यात्रियों को दोनों ही चीजों में सहूलियत हुई है। इधर, दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की कवायद भी तेज कर दी गई है। पार्किंग सहित अन्य बिदुओं पर लगातार विचार-विमर्श का दौर जारी है। पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर है। इधर, विमानन कंपनी इंडिगो और एयर इंडिया के भी दरभंगा एयरपोर्ट से सेवा शुरू करने के कयास लगाए जा रहे है। पूर्व में इंडिगो की ओर से सर्वे का काम भी किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी