दरभंगा के सभी रेलवे ओवरब्रिज का शीघ्र होगा निर्माण : सांसद

दरभंगा। दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 12:53 AM (IST)
दरभंगा के सभी रेलवे ओवरब्रिज का शीघ्र होगा निर्माण : सांसद
दरभंगा के सभी रेलवे ओवरब्रिज का शीघ्र होगा निर्माण : सांसद

दरभंगा। दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के साथ पटना में बैठक की। उन्होंने कहा कि बैठक में दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र से जुड़ी रेल विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधा से जुड़े कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की। सांसद ने बताया कि दरभंगा के सभी दस रेलवे ओवरब्रिज क्रमश: दरभंगा लहेरियासराय के बीच फाटक संख्या 21 चट्टी गुमटी, 25 दोनार गुमती, 26 म्यूजियम गुमटी, लहेरियासराय थलवारा के बीच फाटक संख्या 18 पंडासराय गुमटी, दरभंगा काकरघाटी के बीच फाटक संख्या 28 कंगवा गुमटी, काकरघाटी तारसराय के बीच फाटक संख्या 32 बिजुली गुमटी, फाटक संख्या 39 सकरी यार्ड, दरभंगा मोहम्मदपुर के बीच फाटक संख्या 1 बेला गुमटी, 2 दिल्ली मोड़, 10 कमतौल गुमटी का निर्माण शीघ्र होगा। उन्होंने कहा कि 25 दोनार और 10 कमतौल गुमटी का निर्माण बीएसआरडीसीएल द्वारा होना है तथा बाकी बचे सभी 8 आरओबी का निर्माण बीआरपीएनएनएल द्वारा होना है। सभी 8 आरओबी के लिए डीपीआर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा होगा। सांसद ने बैठक में कोसी रेल महासेतु का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर करने, अयोध्या से जनकपुर, जयनगर से जनकपुर एवं रक्सौल से काठमांडू सीधी रेल सेवा बहाल करने, दरभंगा से सहरसा भाया झंझारपुर ट्रेन चलाने और राजधानी की तर्ज पर दरभंगा से दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन चलाने के लिए कहा।

श्री ठाकुर ने कहा कि मिथिला क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर मिथिला क्षेत्र की प्रमुख उपज मखाना की बिक्री, दरभंगा यार्ड की रिमॉडलिग, लहेरियासराय स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने, दरभंगा और लहेरियासराय स्टेशन का सौंदर्यीकर्ण करने सहित अन्य विषयों की चर्चा बैठक में हुई। उन्होंने कहा कि दरभंगा वासियों को जल समस्या से निदान हेतु पंडासराय गुमती से कंगवा गुमती तक नाला निर्माण करवाने की दिशा में त्वरित करवाई करने के लिए कहा है। जल्द ही समस्याएं दूर हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी