सरकारी जमीन पर भूमिहीन मजदूरों ने गाड़ा लाल झंडा

दरभंगा। शहर से सटे बहादुरपुर के हेवन के लगभग दो एकड़ आवासीय सरकारी भूमि पर गरीब बस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:31 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:31 AM (IST)
सरकारी जमीन पर भूमिहीन मजदूरों ने गाड़ा लाल झंडा
सरकारी जमीन पर भूमिहीन मजदूरों ने गाड़ा लाल झंडा

दरभंगा। शहर से सटे बहादुरपुर के हेवन के लगभग दो एकड़ आवासीय सरकारी भूमि पर गरीब बसाओ अभियान के तहत सीपीआइएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भूमिहीन मजदूरों ने लाल झंडा गाड़ कर रविवार को जमीन पर कब्जा कर लिया। लाल झंडा गाड़ने से किसान मजदूरों ने रेलवे रैक पॉइंट से जुलूस निकाला, जो बहादुरपुर के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए हेवन पहुंचा। राजकुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआइएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि सरकार ने भूमिहीनों को जमीन देने का वादा किया। लेकिन, भूमिहीनों को जमीन नहीं मिली। सरकारी स्तर पर जमीन नहीं मिलने से गरीब संगठित होकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। 1992 के दशक में हमारी पार्टी ने हजारों एकड़ जमीन पर लाल झंडा गाड़ कर गरीबों को बसाया। आज से यह जमीन बहादुरपुर के गरीबों की है। वहीं, लाल बाबू साहनी ने कहा कि बहादुरपुर में सीपीआइएम के नेतृत्व में सरकारी जमीन कब्जा कर गरीबों को बसाने का काम ऐतिहासिक है। जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष सुशीला देवी और एसएफआई के जिला संयोजक नीरज कुमार ने भी एकजुटता जाहिर करते हुए गरीबों को बसाने के अभियान तेज करने का आहृवान किया। मौके पर विजय पासवान, सरदार कन्हाई साहनी, दिनेश पासवान, संतोष पासवान, भीम पासवान, बद्री पासवान, दीप्ति देवी, रूबी देवी, महेश चौधरी, सत्यनारायण पासवान, मनोहर शर्मा आदि मौजूद थे। सभा में प्रस्ताव पारित कर पहली मार्च को पेट्रोल-डीजल व गैस के दामों में हुई मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया।

chat bot
आपका साथी