विश्वविद्यालय के 18 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का हुआ विभागीय स्थानांतरण

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह के योगदान के बाद वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 12:00 AM (IST)
विश्वविद्यालय के 18 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का हुआ विभागीय स्थानांतरण
विश्वविद्यालय के 18 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का हुआ विभागीय स्थानांतरण

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह के योगदान के बाद विश्वविद्यालय में तीसरी बार भारी संख्या में विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का विभागीय स्थानांतरण हुआ है। वर्षों से विश्वविद्यालय के एक ही विभाग में जमे कर्मचारियों को स्थानांतरित करने का फैसला कुलपति के आदेश पर लिया गया है। चार फरवरी को विश्वविद्यालय के 18 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का विभागीय स्थानांतरण करने का फैसला लिया गया। सभी कर्मचारियों को स्थानांतरित कार्यालय में योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है। बताया गया है कि संबंधित सभी कर्मचारियों का फरवरी माह का वेतन भुगतान स्थानांतरित विभाग के संबंधित पदाधिकारियों के आदेश के बाद ही किया जाएगा।

कर्मचारी का नाम कार्यरत कार्यालय स्थानांतरित कार्यालय

1. मोहन झा(प्रशाखा पदाधिकारी) महाविद्यालय निरीक्षण (कला एवं वाणिज्य) बजट एवं लेखा शाखा

2. श्रवण कुमार झा स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग पेंशन शाखा

3. अनुराग मिश्रा कुलसचिव कार्यालय स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान

4. मणिकांत ठाकुर विश्वविद्यालय प्रेस स्नातकोत्तर उर्दू विभाग

5. रामसेवक ठाकुर पेंशन शाखा विश्वविद्यालय प्रेस

6. सचिन शर्मा पेंशन शाखा, स्नातकोत्तर, संस्कृत विभाग

7. अमित कुमार मिश्रा कुलसचिव कार्यालय महाविद्यालय निरीक्षण

8. अमरेश कुमार झा स्वास्थ्य केंद्र सह सामान्य पत्र निर्गमन शाखा छात्र कल्याण विभाग

9. बेचन यादव पेंशन शाखा परीक्षा विभाग

10. पप्पू कुमार कुलसचिव कार्यालय पेंशन शाखा

11. नरेश राम स्नातकोत्तर उर्दू विभाग उप कुलसचिव प्रथम कार्यालय

12. मनीष कुमार भगत कुलसचिव कार्यालय सामान्य निर्गमन शाखा

13. मंजू कुमारी स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग परीक्षा विभाग

14. प्रीतम कुमार स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग

15. गौरव विकाश कुलसचिव कार्यालय उप कुलसचिव द्वितीय कार्यालय

16. शंकर पासवान छात्र कल्याण विभाग उप कुलसचिव प्रथम कार्यालय

17. त्रिभुवन कांत ठाकुर स्नातकोत्तर राजनीतिक शास्त्र विभाग एमकेएस पुस्तकालय

18. विकास कुमार एमकेएस पुस्तकालय स्नातकोत्तर राजनीतिक शास्त्र विभाग

--------------

chat bot
आपका साथी