पुरानी योजनाओं में गड़बड़ी की मिली शिकायत तो होगी कार्रवाई : प्रमंडलीय आयुक्त

फोटो 22 डीआरजी 42 -------- - प्रमंडलीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा के दौ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:22 AM (IST)
पुरानी योजनाओं में गड़बड़ी की मिली शिकायत तो होगी कार्रवाई : प्रमंडलीय आयुक्त
पुरानी योजनाओं में गड़बड़ी की मिली शिकायत तो होगी कार्रवाई : प्रमंडलीय आयुक्त

दरभंगा। पुरानी योजनाओं में यदि गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई तय है। वैसी योजनाएं जिनमें लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि में अंतर पाया गया है, उसे कारण सहित कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं। उपरोक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त राधेश्याम साह ने कहीं। वे शुक्रवार को अपने कार्यालय सभागार में सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा- प्रधानमंत्री आवास योजना के पुराने लंबित योजनाओं के लाभुकों को बुलाकर उनसे बात करें। बैठक में बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत दरभंगा प्रमंडल के कुल 14836 विद्यार्थियों को इसका वित्तीय लाभ मिला है। जिनमें दरभंगा के 3057, समस्तीपुर के 4838 एवं मधुबनी जिला के 6941 छात्र शामिल है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत दरभंगा प्रमंडल के कुल 32341 युवाओं को लाभ दिया गया है। जिनमें दरभंगा जिला के 8760, समस्तीपुर जिला के 10674 एवं मधुबनी जिला के 12907 युवा शामिल है। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत दरभंगा प्रमंडल के कुल 135245 युवाओं को भाषा, कंप्यूटर एवं कुशल व्यवहार का प्रशिक्षण दिया गया है। जिनमें दरभंगा जिला के 27397, समस्तीपुर जिला के 68701 एवं मधुबनी जिला के 39147 युवा शामिल है। दरभंगा प्रमंडल में 195 कौशल विकास केंद्र संचालित हैं। जिनमें दरभंगा में 42, समस्तीपुर में 87 एवं मधुबनी में 66 केंद्र शामिल है। हर घर नल का जल योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा दरभंगा प्रमंडल के शहरी क्षेत्र में 30190 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 333681 घरों में जलापूर्ति कनेक्शन दिया गया है। इनमें दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र के 14987 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 49789, समस्तीपुर जिला के शहरी क्षेत्र के 15203 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 215890 एवं मधुबनी जिला के ग्रामीण क्षेत्र में 68002 घरों में जलापूर्ति कनेक्शन दिया गया है। पंचायती राज विभाग द्वारा दरभंगा प्रमंडल के ग्रामीण क्षेत्र में 1516109 एवं शहरी क्षेत्र में 16878 जलापूर्ति कनेक्शन दिया गया है। जिनमें दरभंगा के ग्रामीण क्षेत्र के 744398, समस्तीपुर के ग्रामीण क्षेत्र में 573596 एवं मधुबनी के ग्रामीण क्षेत्र के 198115 एवं शहरी क्षेत्र के16878 कनेक्शन शामिल है। हर घर तक पक्की गली-नली योजना अंतर्गत दरभंगा प्रमंडल के 14748 वार्डों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इनमें दरभंगा जिला के सभी 4474 वार्ड, समस्तीपुर के 5120 एवं मधुबनी के 5154 वार्ड शामिल है। शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के अंतर्गत दरभंगा के सभी 324, समस्तीपुर के 381 एवं मधुबनी के सभी 399 पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। बैठक में जिलास्तर पर जीएनएम स्कूल, पारा मेडिकल संस्थान, महिला आइटीआइ, इंजीनियरिग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना पर एवं अनुमंडल स्तर पर एएनएम स्कूल व आइटीआइ की स्थापना की योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त मधुबनी अजय कुमार सिंह, उप निदेशक जन-संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

----

chat bot
आपका साथी