सीएस ने टीकाकरण चेतना रथ को किया रवाना

सिविल सर्जन डॉ. एएन झा ने शुक्रवार को टीकाकरण चेतना रथ को रवाना किया। सीएस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएस डॉ. झा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती माताओं एवं बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए चार चरणों में टीकाकरण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:31 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 01:31 AM (IST)
सीएस ने टीकाकरण चेतना रथ को किया रवाना
सीएस ने टीकाकरण चेतना रथ को किया रवाना

दरभंगा । सिविल सर्जन डॉ. एएन झा ने शुक्रवार को टीकाकरण चेतना रथ को रवाना किया। सीएस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएस डॉ. झा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती माताओं एवं बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए चार चरणों में टीकाकरण किया जाएगा। इस रथ के माध्यम से तय प्रखंडों में चलचित्र लीफलेट्स समेत अन्य सामाग्रियों से प्रदर्शन किया जाएगा। जिला के 11 प्रखंडों में 289 स्थलों टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। जन साधारण में अभियान की महत्ता एवं जागरूकता पैदा करने के लिए चेतना रथ को रवाना किया गया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके मिश्रा, एसएमओ डॉ. बसवराज, यूनिसेफ एसएमसी शशीकांत सिंह, ओमकार चंद्र, डीसीएम संजय कुमार, एमएनई ब्रजेश कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी