बाल विवाह व बाल श्रम के खिलाफ बनाई मानव श्रृंखला

दरभंगा। चाइल्ड लाइन दोस्ती अभियान के तहत छठे दिन मंगलवार को बाढ़ पोखर में करीब दो किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 01:52 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 01:52 AM (IST)
बाल विवाह व बाल श्रम के खिलाफ बनाई मानव श्रृंखला
बाल विवाह व बाल श्रम के खिलाफ बनाई मानव श्रृंखला

दरभंगा। चाइल्ड लाइन दोस्ती अभियान के तहत छठे दिन मंगलवार को बाढ़ पोखर में करीब दो किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। चाइल्ड लाइन केवटी सब सेंटर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षु बीडीओ आलोक कुमार, कनीय अभियंता रमण कुमार झा, चाइल्ड लाइन निदेशक ललित रंजन दत्त, टीम लीडर वीरेंद्र झा, टीम मेंबर लाला शिवकुमार, भावना देवी, संजू श्रीवास्तव, आतिश कुमार रंजन, उमावि लालगंज, मध्य विद्यालय महेसाजान गठुली, उमवि चक्का के प्रधानाध्यापक क्रमश: रामदेव यादव, इन्द्रजीत प्रसाद व कृष्ण कुमार राय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बाढ़पोखर के वार्डेन मुन्नी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि शिवशंकर यादव के अलावा उक्त विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चाइल्ड लाइन दोस्ती अभियान के बैनर साथ सभी छात्र-छात्राएं बाल मजदूरी बंद करो, बाल विवाह पर रोक लगाओ, बच्चों को अधिकार मिले आदि नारे लिखी तख्ती लेकर खड़े थे। प्रशिक्षु बीडीओ ने इस अभियान को सराहा और कहा कि वह हमेशा बच्चों की मदद के लिए तत्पर है। निदेशक दत्त ने अभियान के उद्देश्य व चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 के कार्यों पर चर्चा करते हुए चाइल्ड लाइन के कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बाल विवाह व बाल मजदूरी जैसी समस्याओं को खत्म करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सीआरसीसी शहादत हसन, शिक्षक मुख्तार हुसैन, दिलीप कुमार बैठा, संगीता कुमारी, बैद्यनाथ भगत, बनारसी चौपाल, रेणू कुमारी, प्रदीप कुमार, विनय कुमार, सूरज कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी