कोरोना ने फंसाया हजारों परीक्षार्थियों का कॅरियर

दरभंगा। कोरोना महामारी के कारण जीवन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अनलॉक वन और अनलॉक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:54 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:10 AM (IST)
कोरोना ने फंसाया हजारों परीक्षार्थियों का कॅरियर
कोरोना ने फंसाया हजारों परीक्षार्थियों का कॅरियर

दरभंगा। कोरोना महामारी के कारण जीवन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। अनलॉक वन और अनलॉक टू ने इस मध्यम रफ्तार को गति देने का अवश्य प्रयास किया। लेकिन, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के हजारों परीक्षार्थियों का कॅरियर इस महामारी के कारण आज भी फंसा हुआ है। चाहकर भी विश्वविद्यालय प्रशासन उसे रफ्तार नहीं दे पा रहा है। विश्वविद्यालय का प्रयास था कि स्नातक अंतिम वर्ष 2020 की परीक्षा के साथ-साथ इसका रिजल्ट भी इसी वर्ष ही प्रकाशित कर दिया जाए। परीक्षा भी मार्च में ही आरंभ हो गई। पांच सौ अंकों की प्रतिष्ठा परीक्षा के दो-तीन पत्रों की परीक्षा भी संचालित की गई। तभी कोरोना महामारी का शोर आरंभ हुआ और इस शोर में परीक्षा संचालन की प्रक्रिया ऐसी दबी की अब तक उसे संचालित करने का सुध भी मिथिला विश्वविद्यालय नहीं ले रहा है। इधर, बैंकिग बहाली बोर्ड है कि रिक्ति प्रकाशित कर रहा है। आवेदन आमंत्रित कर रहा है। लेकिन, शर्त है कि आवेदक स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा पास हो। रिक्ति देखकर परीक्षार्थियों के मन बैचेन हो रहे हैं। लेकिन, ऐसे छात्र प्रतिदिन मुख्यालय का चक्कर काटकर यह जानने का प्रयास कर रहा है कि शेष पत्रों की परीक्षा कब संचालित होगी।

---------------------

बबार्द हो जाएगा युवाओं का एक साल

हाल ही में आइबीपीएस, डाक विभाग, रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लेकिन, इन आवेदनों में शर्त रखा गया है कि वे ही छात्र इसमें फॉर्म भर सकते हैं, जो स्नातक पास आउट हो। आवेदन के लिए जरूरी है कि छात्रों का रिजल्ट फाइनल हो। बोर्ड को इसका कटु अनुभव है कि पहले स्नातक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं का आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति देकर उसे कैसा खामियाजा भुगतना पड़ा, जो परीक्षार्थी बैंकिग की प्रतियोगिताओं में सफल घोषित हुए। लेकिन, वहीं स्नातक की परीक्षा में लटक गए। इसी लिए बैंकिग बहाली बोर्ड ने तब से ही नियम बना दिया कि स्नातक परीक्षा पास आउट छात्र ही बैंकिग का आवेदन कर सकते हैं। इस पैमाने पर मिथिला विश्वविद्यालय के इस वर्ष के हजारों छात्र खड़ा नहीं उतर पा रहे हैं। अगर, जल्द ही इन छात्रों की परीक्षा लेकर रिज्लट का प्रकाशन नहीं किया गया, तो इन छात्रों का एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा। इन क्षेत्रों में बहाली के लिए इन छात्रों को एक वर्ष और इंतजार करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी