शिलान्यास के आठ माह बाद भी जर्जर सतीघाट राजघाट मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं

दरभंगा। शिलान्यास के 8 माह बाद भी कुशेश्वरस्थान के जर्जर सतीघाट राजघाट मार्ग का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 12:05 AM (IST)
शिलान्यास के आठ माह बाद भी जर्जर सतीघाट राजघाट मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं
शिलान्यास के आठ माह बाद भी जर्जर सतीघाट राजघाट मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं

दरभंगा। शिलान्यास के 8 माह बाद भी कुशेश्वरस्थान के जर्जर सतीघाट राजघाट मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिससे लोग इस शिलान्यास को चुनावी जुमला समझने लगा है। बताते चलें कि यह सड़क हसनपुर रेलवे स्टेशन को कुशेश्वरस्थान प्रखंड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। सतीघाट से राजघाट तक की दूरी 9 किलोमीटर है। एक दशक पूर्व वर्ष 2009 में इस सड़क का निर्माण हुआ था। घटिया निर्माण एवं वाहनों के भारी दबाव के कारण सड़क एक वर्ष में ही जर्जर हो गया। समय पर मरम्मत नहीं होने से सड़क की स्थिति जर्जर होती चली गई। वर्तमान में सड़क में सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े गढ्डे बने है। इस सड़क पर वाहन की बात तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल है। विशेष कर बारिश के मौसम में यह समस्या और भयावह हो जाती है। फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क पर चलने के लिए विवश है। इस मार्ग में बरना गांव के निकट अंग्रेज जमाने के एक सिकमी पुल है, जो काफी जर्जर हो गया है। इस पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो है। इस जर्जर सड़क एवं पुल के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जोरदार आंदोलन हुआ। लेकिन, अब तक इसके निर्माण के लिए ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ठीक 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने से एक दिन पहले 22 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। सतीघाट में इस अवसर पर विधायक शशिभूषण हजारी ने तामझाम के साथ शिलापट्ट लगाया तो लोगों की आस जगी की अब इस जर्जर सड़क का निर्माण होगा। लेकिन शिलान्यास के 8 माह बीत रहा है। लेकिन अब तक सड़क निर्माण का काम शुरू तक नहीं हुआ है। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की बात तो दूर यह सड़क किस योजना से बनाया जाएगा। सड़क के निर्माण में कितने राशि की लागत आएगी। इसका ठेकेदार कौन है। इस सब की सूचना पट्ट भी शिलान्यास स्थल पर नहीं लगाई गई है। जिससे लोग अब 8 माह पूर्व हुए इस सड़क के शिलान्यास कार्य को चुनावी जुमला समझने लगे हैं। लोगों में सरकार एवं विधायक के प्रति काफी नाराजगी देखा जा रहा है। इस संबंध में विधायक शशिभूषण हजारी ने कहा कि कुछ आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इसीलिए निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। बहुत जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी