निर्वाचन संबंधित कार्यो को ससमय करें पूरा : डीएम

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्तीपुर लोकसभा उप चुनाव 2019 अंतर्गत दरभंगा जिला के 78 कुशेश्वरस्थान (अजा) एवं 84 हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन संबंधी सभी कार्यो को समय पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:10 AM (IST)
निर्वाचन संबंधित कार्यो को ससमय करें पूरा : डीएम
निर्वाचन संबंधित कार्यो को ससमय करें पूरा : डीएम

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्तीपुर लोकसभा उप चुनाव 2019 अंतर्गत दरभंगा जिला के 78 कुशेश्वरस्थान (अजा) एवं 84 हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन संबंधी सभी कार्यो को समय पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कुशेश्वरस्थान एवं हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित पानी से घिरे हुए मतदान केंद्रों पर पोलिग पार्टी एवं पीसीसीपी को पहुंचाने हेतु पर्याप्त संख्या में नाव एवं ट्रैक्टर की व्यवस्था करने को कहा। खासकर पीसीसीपी के साथ जिस प्रकार वाहन की टैगिग की जाती है, उसी प्रकार नाव एवं ट्रैक्टर की टैगिग की जाने की बात उन्होंने कहीं। नाव एवं ट्रैक्टर पर निर्वाचन ड्यूटी स्टीकर लगाया जाएगा एवं इसे पीसीसीपी के साथ टैग कर दिया जाएगा। डीएम ने मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों व चालकों को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान करने एवं मतदान कराने आ रहे सुरक्षा बलों के आवासन हेतु सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने को कहा। कहा कि मतदान सामग्री का वितरण करने को लेकर वितरण केंद्र निर्धारित कर दिया गया है। इस केंद्र पर पीने का पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी। निर्वाचन कार्य की तैयारी हेतु गठित सभी कोषांगों के नोडल व वरीय प्रभारी पदाधिकारियों ने बताया कि सभी तैयारियां योजनाबद्ध तरीके से चल रही है और समय पर पूरी कर ली जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, सहायक समाहर्ता (प्रशिक्षु) विनोद दूहन सहित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी