वैसी जगहों पर परिवर्तन संभव जहां अक्सर होते हादसे : डीएम

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग समय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 12:26 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 12:26 AM (IST)
वैसी जगहों पर परिवर्तन संभव जहां अक्सर होते हादसे : डीएम
वैसी जगहों पर परिवर्तन संभव जहां अक्सर होते हादसे : डीएम

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग समय-समय पर सड़क सुरक्षा पखवारा का आयोजन करता है। सभी से अनुरोध है कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का विधिवत पालन करें। समाज में इसके लिए जागरूकता फैलाएं। बताया सरकार वैसी जगहों पर कुछ परिवर्तन करने पर विचार कर रही है, जहां बार-बार सड़क दुर्घटना होती है। सड़क के बगल में अवस्थित स्कूलों के लिए बाउंड्री वाल अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि कोई भी वाहन विद्यालय में प्रवेश न कर सके और बच्चे दुर्घटना के शिकार नहीं हो सके। वे सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला क्लब में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा - आमतौर पर देखा जाता है कि जितनी मौत सड़क दुर्घटना से होती है। शायद ही इतनी मौतें किसी अन्य कारणों से होती है। बड़ी से बड़ी बीमारी के कारण किसी को उतना नुकसान नहीं होता है जितना कि सड़क दुर्घटना से होता है। इससे बचना बहुत ही आसान है। इसके लिए केवल थोड़ी सी जागरूकता एवं संयम की आवश्यकता है। यातायात के नियमों एवं छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर इससे बचा जा सकता है। जिले में लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू, 17 फरवरी 2021 तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह । जागरूकता रथ को किया रवाना

संबोधन व विविध कार्यक्रमों के बाद जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

-

chat bot
आपका साथी