कोरोना संक्रमण से बढ़े दबाव से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कर रही काम : विधायक

दरभंगा। जदयू जिलाध्यक्ष व बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने वर्चुअल बैठक में कहा कि स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:39 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से बढ़े दबाव से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कर रही काम : विधायक
कोरोना संक्रमण से बढ़े दबाव से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कर रही काम : विधायक

दरभंगा। जदयू जिलाध्यक्ष व बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने वर्चुअल बैठक में कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन से राज्य में संक्रमण की दर छह फ़ीसद से कम हुई है। हालांकि, उन्होंने लोगों से संक्रमण को लेकर सचेत रहने की अपील की। बेनीपुर, मनिगाछी और सदर प्रखंड के पंचायत अध्यक्षों और वरीय कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में तेजी से लोग संक्रमित हुए । लेकिन, राहत की बात यह है कि उतनी ही तेजी में लोग स्वस्थ्य भी हुए। सीएम के नेतृत्व में संक्रमित मरीजों की तुलना में चार गुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक साथ अधिक संख्या में लोगों के संक्रमित होने से व्यवस्था पर दबाव पड़ने की बात कही। इससे निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार इससे निपटने के लिए काम कर रही है। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। सतर्कता और सावधानी से सौ फीसद देश इस वायरस से जंग जीतने की स्थिति में है। लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। कार्यकर्ताओं को स्वयं टीका लेने और गांव घर के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। टीकाकरण अभियान को विफल करने के लिए अफवाह फैलाने वाले और लोगों को भ्रमित करने वालों से सावाधान रहने को कहा। सभी कार्यकर्ताओं को आस-पड़ोस के जरूरतमंदों को मदद करने को कहा। ऐसे लोगों का नाम और पता के साथ मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने को कहा। ताकि, उनके स्तर से भी अधिक से अधिक मदद पहुंचाई जाए। वरीय जिला उपाध्यक्ष एजाज अख्तर खां उर्फ रूमी के संचालन में वर्चुअल बैठक को तीनों प्रखंड अध्यक्ष क्रमश: कृति मोहन झा, जागेश्वर महतो, घनश्याम राय सहित जिला उपाध्यक्ष शंभूनाथ झा, शाहिना मतीन, विमल कुमार चौधरी, अमित कुमार राय बिट्टू , शशिकांत प्रसाद साह, राम शंकर प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार झा, मनोज सहनी, मसकुर आलम, मो. हकीकूल सच्चिदानंद झा, धनंजय झा, राजा अहमद खान आदि ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी