पिडारूच में कोहराम, कोरोना से बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र की मौत

दरभंगा । केवटी की प्रखंड की पिडारूच गांव का एक और युवक असमय कोरोना संक्रमण का शिका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:56 PM (IST)
पिडारूच में कोहराम, कोरोना से बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र की मौत
पिडारूच में कोहराम, कोरोना से बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र की मौत

दरभंगा । केवटी की प्रखंड की पिडारूच गांव का एक और युवक असमय कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया। ग्रामीण मगन चौधरी के इकलौते पुत्र निशांत कुमार चौधरी की मौत कोरोना संक्रमित होने के बाद रविवार की सुबह पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। वह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था। निशांत के स्वजन पिता मगन चौधरी, मां पिकी देवी छोटी बहन पल्लवी कुमारी और वृद्ध दादी पटना में ही रहते हैं। निशांत दिल्ली में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। कुछ ही दिन पहले दिल्ली से वापस पटना अपने स्वजनों के पास आया था । इस बीच कुछ दिनों से उसकी तबियत खराब हुई। जांच में वह कोरोना पॉजेटिव आया। इसके बाद क्वारंटाइन कर इलाज शुरू की गई। निशांत की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंचा कि यह खबर गांव एवं आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई । गांव में रहने वाले निशांत के अन्य स्वजनों में कोहराम मच गया । लोग गमगीन हो गए। मगन चौधरी के चचेरे भाई नवीन चौधरी ने बताया कि शनिवार की शाम भाई मगन का मैसेज आया कि निशांत की स्थिति काफी गंभीर है। पटना में कोई भी कोविड हॉस्पीटल खाली नहीं है। इसलिए तु कोनों व्यवस्था कर हमर बेटा के बचों। उनकी घबराहट स्थिति देख इसका हो गया । करीब चौदह अस्पताल से संपर्क किया । लेकिन कहीं भी जगह नहीं मिली। तब थक - हारकर अंत में मंत्री जीवेश मिश्रा को वस्तुस्थिति की जानकारी दिया तत्पश्चात शनिवार की रात करीब 10 बजे निशांत को एक कोविड स्पेशल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। ढाई घंटे में पता चल गया कि इस महामारी के वर्तमान स्वरूप क्या है। निशांत की इलाज शुरू हुई । रात के एक बजे तक उसके स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ लेकिन रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी