बिहार पुलिस सप्ताह को सफल बनाने में चैंबर करेगी मदद

बिहार पुलिस सप्ताह को सफल बनाने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स भी मदद करेगी। एसएसपी बाबू राम के साथ हुई बैठक में चैंबर ने इसकी घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:52 AM (IST)
बिहार पुलिस सप्ताह को सफल बनाने में चैंबर करेगी मदद
बिहार पुलिस सप्ताह को सफल बनाने में चैंबर करेगी मदद

दरभंगा । बिहार पुलिस सप्ताह को सफल बनाने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स भी मदद करेगी। एसएसपी बाबू राम के साथ हुई बैठक में चैंबर ने इसकी घोषणा की। कहा कि 22 से 27 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की जो पहल की गई है वह काफी सराहनीय है। इससे शहर को ही नहीं बल्कि, पूरे जिले को नई दिशा मिलेगी। लहेरियासराय में 24 फरवरी को 8 बजे में शांति दौड़ में पूरी टीम के साथ भाग लेने की बात कही। साथ ही दरभंगा क्षेत्र में भी इसी तरह का शांति दौड़ का आयोजन चैंबर की ओर से करने की बात कही। ताकि, शहर के दूसरे लोग भी उसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले पाए। इससे अधिक से अधिक लोग जागरूक होंगे। बैठक में शामिल चैंबर के सचिव सुशील कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सुनील गामी, पूर्व उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद मंसरीया, अभिषेक चौधरी आदि के साथ हुई बैठक में एसएसपी राम ने ट्रैफिक समस्या पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द डीएम के साथ बैठक कर निदान के दिशा में कार्रवाई की जाएगी। इसमें चैंबर को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। ताकि, लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके। इस विचार पर चैंबर के अधिकारियों ने एसएसपी को आश्वासन देते हुए कहा कि इसमें जो भी मदद बन पाएगा वह करने को तैयार हैं। बैठक में एसडीपीओ अनोज कुमार कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी