बच्चा चोरी की अफवाह पर निर्दोषों की पिटाई करना अपराध

बच्चा चोरी की अफवाह में निर्दोष लोगों की पिटाई को रोकने के लिए शुक्रवार को जिला पुलिस की ओर से सभी थानों में जागरूकता अभियान निकाला गया। लहेरियासराय थाना से इसकी शुरुआत प्रभारी एसएसपी योगेंद्र कुमार ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 12:50 AM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 12:50 AM (IST)
बच्चा चोरी की अफवाह पर निर्दोषों की पिटाई करना अपराध
बच्चा चोरी की अफवाह पर निर्दोषों की पिटाई करना अपराध

दरभंगा । बच्चा चोरी की अफवाह में निर्दोष लोगों की पिटाई को रोकने के लिए शुक्रवार को जिला पुलिस की ओर से सभी थानों में जागरूकता अभियान निकाला गया। लहेरियासराय थाना से इसकी शुरुआत प्रभारी एसएसपी योगेंद्र कुमार ने की। लोहिया चौक पर उन्होंने ढोल-तासा और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया। कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह में किसी निर्दोष की पिटाई व मॉबलिचिग करना कानूनन अपराध है। अगर कोई घटना घटती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं भी कोई संदिग्ध दिखाई दें अथवा किसी पर कोई शक हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें। मारपीट करना गलत काम है। जरूरत पड़े तो संबंधित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दें। अभियान के माध्यम से उन्होंने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों को बढ़-चढ़ कर लोगों को समझाने की अपील की। कहा कि जानकारी के अभाव में ऐसा कोई काम ना करें, जिससे आपको बाद में पछताना पड़े। कहा कि कानून का पालन करें और पुलिस को सहयोग करें। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि जागरूकता रैली की मॉनिटरिग करने के लिए सभी जगहों पर एसडीपीओ और अचंल इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया था। थानाध्यक्ष एचएन सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता अभियान को पूरे थाना क्षेत्र में निकाला गया। माइकिग के माध्यम से आम लोगों को सरकार और पुलिस मुख्यालय से निर्गत सूचना से अवगत कराया गया। साथ ही जगह-जगह जागरूकता को लेकर हैंडबिल पर्चा का वितरण किया गया।

-------------

chat bot
आपका साथी