राजद की सरकार बनी तो कमाई, पढ़ाई, दवाई और सिचाई की होगी व्यवस्था : तेजस्वी

दरभंगा। पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि प्रदेश में राजद की सरकार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:21 AM (IST)
राजद की सरकार बनी तो कमाई, पढ़ाई, दवाई और सिचाई की होगी व्यवस्था : तेजस्वी
राजद की सरकार बनी तो कमाई, पढ़ाई, दवाई और सिचाई की होगी व्यवस्था : तेजस्वी

दरभंगा। पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता, प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि प्रदेश में राजद की सरकार बनी तो लोगों के लिए कमाई, पढ़ाई, दवाई और सिचाई की उचित व्यवस्था करेंगे। यदि प्रदेश की जनता महागठबंधन को एक मौका देती है तो सभी वर्ग के लोगों को एकसाथ लेकर चलेंगे। वे शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान के सोहरबा घाट में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। कहा- सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में हम अपनी पहली कलम से प्रदेश के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। किसी के साथ भेद-भाव नहीं होगा। नियोजित शिक्षकों को नियमित करते हुए समान काम समान वेतन लागू करेंगे। आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, जीविका दीदी, टोला सेवक, तालीम मरकज और विकास मित्र को नियमित कर उनके मानदेय को दोगुना किया जाएगा। सभी तरह के समाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर एक हजार रुपये किया जाएगा। बिहार में 15 वर्षों से नीतीश कुमार सत्ता में हैं। उनके शासन में प्रदेश के नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। मंहगाई पर तंज कसते कहा कि देश में पहले जब प्याज 40 रुपये किलो बिकता था तो बीजेपी वाले प्याज की माला पहनकर घूमा करते थे। तत्कालीन सरकार को डायन बताते थे। आज जब देश में आलू 50 और प्याज 100 रुपये किलो बिक रही है तो सरकार भौजाई लग रही है। सरकार बनाने पर हसनपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सतीघाट-राजघाट तथा समैला-लैरझा घाट सड़क बनाने तथा एक डिग्री कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया। वहीं, तेजस्वी ने कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड और बहेड़ी में भी चुनावी सभा को संबोधित किया।

-------

chat bot
आपका साथी