लनामिविवि में इतिहास विषय के 42 अतिथि शिक्षकों की हुई नियुक्ति

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में इतिहास विषय में 42 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। नियुक्ति संबंधी अधिसूचना कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने जारी कर दी है जिसके अनुसार इन शिक्षकों को इक्कीस दिनों के भीतर अपने पदस्थापन वाले कॉलेज या विभाग में योगदान करना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:09 AM (IST)
लनामिविवि में इतिहास विषय के 42 अतिथि शिक्षकों की हुई नियुक्ति
लनामिविवि में इतिहास विषय के 42 अतिथि शिक्षकों की हुई नियुक्ति

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में इतिहास विषय में 42 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। नियुक्ति संबंधी अधिसूचना कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने जारी कर दी है जिसके अनुसार इन शिक्षकों को इक्कीस दिनों के भीतर अपने पदस्थापन वाले कॉलेज या विभाग में योगदान करना है। अधिसूचना के अनुसार इन शिक्षकों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की गई है। यह अनुबंध एक शैक्षणिक सत्र के लिए होगा। प्रत्येक माह इन शिक्षकों को अधिकतम 25 हजार मानदेय का भुगतान किया जाना है। नियुक्ति के साथ ही इन शिक्षकों का पदस्थापन विश्वविद्यालय के चार जिलों में स्थापित विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार गौतम कुमार को एमकेएस कॉलेज चंदौना, मोहन कुमार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी, प्रकाश कुमार को जीडी कॉलेज बेगुसराय, जहां आरा को आरके कॉलेज मधुबनी, पंकज कुमार मिश्रा को बीएमए कॉलेज बहेड़ी, डॉ. मो. शकील अख्तर को बीएमए कॉलेज बहेड़ी, रंजीत कुमार राय को आरसीएस कॉलेज मंझौल, नीलमणी कुमार झा को केवीएस कॉलेज उच्चैठ एवं डॉ. बबिता कुमारी को एमकेएस कॉलेज चंदौना में पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार, रंजीत कुमार को एलएनजे कॉलेज झंझारपुर, अमित कुमार सिन्हा को जेके कॉलेज बिरौल, उजाला कुमारी को आरके कॉलेज मधुबनी, रूपम कुमारी को जेएन कॉलेज नेहरा, विघ्नेश चंद्र झा को केवीएस कॉलेज उच्चैठ, शिशिर कुमार झा को एमएलएस कॉलेज सरिसवपाही, कुमारी प्रियंका को महिला कॉलेज समस्तीपुर, अरविद कुमार को आरके कॉलेज मधुबनी, स्वाति राय को जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर, मिथिलेश कुमार को डीबीकेएन कॉलेज नरहन, प्रमिला कुमारी को सीएमजे कॉलेज दोनवारीहाट, फारूकी आजम को मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा, अदिती लाल को एमआरएम कॉलेज दरभंगा, शंकर जयकिशन चौधरी को डीबी कॉलेज जयनगर, मदन पासवान को डीबी कॉलेज जयनगर, मनोज कुमार राम को एलएनजे कॉलेज झंझारपुर, चंद्रमोहन प्रभाकर को सीएमबी कॉलेज ड़योढ़, नवीन कुमार को सीएमबी कॉलेज ड्योढ़, सुनीता कुमारी को जेएन कॉलेज मधुबनी, प्रेम रंजन कुमार को एएनडी कॉलेज शाहपुरपटोरी, प्रेम कुमार निषाद को बीएम कॉलेज रहिका, संजीव कुमार को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय, कनकलता कुमारी को आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर, अशोक कुमार को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, डॉ. ममता कुमारी को बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर, आशीष कुमार ठाकुर को डॉ. एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर में पदस्थापित किया गया है। वहीं, विद्यानंद विधाता को यूआर कॉलेज रोसड़ा, प्रिया अशोक को सीएमजे कॉलेज दोनवारीहाट, सुरेश साह को आरबीएस कॉलेज अंदौर, रोली कुमारी को एसबीएसएस कॉलेज बेगुसराय, गुड्डी कुमारी को एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी, प्रीती रानी को एसके महिला कॉलेज बेगुसराय एवं सुरेंद्र कुमार सिंह को आरबीएस कॉलेज अंदौर में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी