कड़ी चौकसी के बीच हनुमाननगर में 56.5 व सिंहवाड़ा में 55.35 प्रतिशत मतदान

दरभंगा। पंचायत चुनाव के नौंवे चरण में जिले के हुमाननगर और सिंहवाड़ा प्रखंड में सोमवार को कड़ी चौकसी के बीच संपन्न हो गया। सर्द हवाओं के बीच सुबह सात बजे से ही मतदान के लिए मतदाता कतारबद्ध होकर शाम पांच बजे तक मतदान केंद्रों पर डंटे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 12:08 AM (IST)
कड़ी चौकसी के बीच हनुमाननगर में 56.5 व सिंहवाड़ा में 55.35 प्रतिशत मतदान
कड़ी चौकसी के बीच हनुमाननगर में 56.5 व सिंहवाड़ा में 55.35 प्रतिशत मतदान

दरभंगा। पंचायत चुनाव के नौंवे चरण में जिले के हुमाननगर और सिंहवाड़ा प्रखंड में सोमवार को कड़ी चौकसी के बीच संपन्न हो गया। सर्द हवाओं के बीच सुबह सात बजे से ही मतदान के लिए मतदाता कतारबद्ध होकर शाम पांच बजे तक मतदान केंद्रों पर डंटे रहे। जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम अपनी पूरी टीम के साथ शांति-व्यवस्था बनाए रखने में लगे रहे। शाम पांच बजे तक हनुमाननगर में 56.5 व सिंहवाड़ा में 55.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खास तौर पर इस बार के पंचायत चुनाव में महिलाओं का उत्साह चरम पर रहा। महिलाओं ने पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर जमकर वोटिग की।

सुबह में वोटिग थोड़ी धीमी गति से शुरू हुई,, लेकिन धूप खिलने के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ने लगा और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही है। सुबह सात से नौ बजे तक हनुमाननगर में मतदान का कुल प्रतिशत 9.2 प्रतिशत रहा। इसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 6.8 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 11.6 रहा। वहीं सिंहवाड़ा प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 8.75 रहा। इसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 6.2 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 11.3 रहा।

नौ बजे के बाद थोड़ी तेजी आई और 11:00 बजे तक हनुमाननगर में मतदान का प्रतिशत 18.3 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 15.3 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 21.3 रहा। वहीं सिंहवाड़ा में मतदान का प्रतिशत 17.9 पर पहुंचा। जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 14.5 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 21.3 रहा।सुबह ग्यारह से दोपहर एक बजे तक हनुमाननगर में मतदान का प्रतिशत 29.3 रहा। जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 25.9 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 32.7 रहा। वहीं सिंहवाड़ा प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 28.5 रहा। इसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 25 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 32 प्रतिशत रहा। एक से दोपहर तीन बजे के बीच धूप में लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों पर पहुंची। तीन बजे तक हनुमाननगर में मतदान का प्रतिशत 43.3 रहा। उसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 38.9 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 47.7 रहा। वहीं सिंहवाड़ा में मतदान का प्रतिशत 42.5 पर पहुंचा। जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 38 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 47 रहा।

दोपहर तीन बजे से लेकर शाम 05:00 बजे तक मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहा और हनुमाननगर में कुल 56.5 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 50.4 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 61.7 रहा। वहीं सिंहवाड़ा प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 55.35 रहा। जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 50.4 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 60.3 रहा।

मतदान के लिए शहर से गांव पहुंचे लोग, कहा- चुननी है बेहतर पंचायत सरकार

हनुमाननगर के पंचोभ गांव के बूथ संख्या-सात 'क' पर दरभंगा शहर में स्थित अपने गांव मतदान करने पहुंचे डा. दिलीप कुमार झा कतार में खड़े थे। मतदान देकर लौटे तो कहा- किसी भी चुनाव में वोट करना हर आदमी का परम कर्तव्य है। हम इसी के तहत गांव सपरिवार आए और वोटिग कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, ताकि एक बेहतर पंचायत सरकार बने। यहीं पर मिली महिला वीणा ठाकुर ने वोटिग की प्रक्रिया में महिलाओं के उत्साह पर कहा- महिलाओं में आई जागृति इस बात का संकेत है कि अब महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर सजग हैं। वोट करना हमारा अधिकार है, इसका उपयोग कर हम एक बेहतर प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं, जो भविष्य में हमारे लिए काम करे।

chat bot
आपका साथी