प्रधानाचार्यों से विचार के बाद चुनाव कार्यक्रम में होगा फेरबदल

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार ¨सह की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव को लेकर गठित कोर कमेटी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:22 AM (IST)
प्रधानाचार्यों से विचार के बाद चुनाव कार्यक्रम में होगा फेरबदल
प्रधानाचार्यों से विचार के बाद चुनाव कार्यक्रम में होगा फेरबदल

दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार ¨सह की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव को लेकर गठित कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि शनिवार को सभी कॉलेजों व संकायों के निर्वाची पदाधिकारी प्रधानाचार्यों व संकायाध्यक्षों की बैठक बुलायी जाए। यह बैठक बॉटनी विभाग के सभागार में होगी। कोर कमेटी की बैठक में प्रथम चरण के चुनाव के दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व एकलव्य कार्यक्रम की तिथियों के टकराने को लेकर चुनाव कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करने पर विचार करते हुए सहमति बनी। हालांकि, तय हुआ कि संशोधन से संबंधित कोई निर्णय प्रधानाचार्यों व संकायाध्यक्षों से विचार के बाद ही लिए जाएंगे। प्रधानाचार्यों व संकायाध्यक्षों को बैठक में अपने-अपने कॉलेज व संकायों की मतदाता संख्या से संबंधित आंकड़े साथ लाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो. चन्द्रभानु प्रसाद ¨सह, डीएसडब्ल्यू प्रो. भोला चौरसिया, कुलानुशासक डॉ. अजीत कुमार चौधरी, विकास पदाधिकारी डॉ. केके साहु, प्रो. रतन कुमार चौधरी एवं डॉ. एपी गुप्ता मौजूद थे।

-----------------------------------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी