कॉलेज में छात्रा को चाकू मारने के बाद कोचिग में छेड़खानी करते पकड़ाया युवक

दरभंगा। लहेरियासराय थाना स्थित महारानी कल्याणी कॉलेज में घुसकर छात्रा और उसके पति को चाकू मारने वाले नशेड़ी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। इधर देर शाम में जीएन गंज मोहल्ला स्थित एक कोचिग सेंटर में दूसरी घटना घट गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 12:15 AM (IST)
कॉलेज में छात्रा को चाकू मारने के बाद कोचिग में छेड़खानी करते पकड़ाया युवक
कॉलेज में छात्रा को चाकू मारने के बाद कोचिग में छेड़खानी करते पकड़ाया युवक

दरभंगा। लहेरियासराय थाना स्थित महारानी कल्याणी कॉलेज में घुसकर छात्रा और उसके पति को चाकू मारने वाले नशेड़ी को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। इधर, देर शाम में जीएन गंज मोहल्ला स्थित एक कोचिग सेंटर में दूसरी घटना घट गई। छेड़खानी कर रहे एक आरोपित को कोचिग संचालक ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि गिरफ्त में आए मधुबनी जिले का आरोपित नाबालिग है। पुलिस पूछताछ में जुटी है। बताया कि वह चार माह उसी कोचिग में पढ़ाई कर रहा था। लेकिन, उसकी गलत आदतों के कारण वहां से निकाल दिया गया। इधर, संचालक ने बताया कि आरोपित रोजाना कोचिग के पास मंडराता रहता था। आज ऊपर चढ़ गया और छेड़खानी करने की कोशिश की। बता दें बुधवार को बेंता बड़ी मस्जिद मोहल्ला निवासी नशीम अफरीदी के पुत्र शाहिद अफरीदी नशे की हालत में महारानी कल्याणी कॉलेज में घुसकर एक छात्रा और उसके पति को चाकू मार दिया था। घटना से आक्रोशित हुए छात्रों ने आरोपित नशेड़ी को दबोचकर जमकर धुनाई कर दी। चाकू के साथ उसे पकड़कर प्राचार्य कक्ष में बंद कर दिया। इस बीच नशेड़ी के समर्थकों ने कॉलेज में जाकर जमकर हंगामा भी किया। बताया जाता है कि छात्रा अपने पति के साथ थर्ड पार्ट का फार्म भरने आई थी। जहां पीड़िता के हाथ से पानी की बोतल छीनने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने चाकू से छात्रा पर वार करने की कोशिश की। हालात देख छात्रा के पति अपने हाथ में रखे हेल्मेट से बचाने की कोशिश की। बावजूद, छात्रा के हाथ पर चाकू लग गया। भगवान का शुक्र था कि उसे गहरा जख्म नहीं हुआ। जब पति ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके ऊपर भी चाकू से वार कर दिया। हल्ला होने पर दर्जनों छात्र पहुंचे और नशेड़ी को चाकू के साथ दबोच लिया। इधर छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में आए दिन स्थानीय नशेड़ी प्रवेश कर जाता है और हंगामा करता रहता है। दोषी नशेड़ी को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसे लेकर दर्जनों छात्र थाना पहुंचकर बताया कि नशेड़ी के समर्थक उन लोगों को मारने की धमकी दे रहा है। जहां थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी छात्र अपने-अपने घर लौट गए। इधर, प्राचार्य रमेश यादव ने बताया कि आरोपित स्थानीय और दबंग है। जो हमेशा नशे में रहता है। उसके गिरफ्तारी के बाद कई लोग समर्थन में हंगामा करने लगे। ऐसी स्थिति में छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी