पांच केंद्रों पर परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी

बेनीपुर क्षेत्र के पांच केंद्रों पर होनेवाले मैट्रिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:51 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:51 AM (IST)
पांच केंद्रों पर परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी
पांच केंद्रों पर परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी

दरभंगा । बेनीपुर क्षेत्र के पांच केंद्रों पर होनेवाले मैट्रिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। अनुमंडल दंडाधिकारी सह एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने जयानंद उच्च विद्यालय बहेड़ा, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर, एसएम जहीर आलम टीचर्स ट्रे¨नग कालेज बहेड़ा, अयाची मिथिला महिला कालेज बेनीपुर एवं बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज की परिधि में परीक्षा समाप्ति के एक दिन बाद तक की अवधि के लिए निषेधाज्ञा लागू किया है। एसडीओ ने बताया की इस अवधि में केंद्र के 500 गज की परिधि में कोई व्यक्ति नहीं रहेगा। अस्त्र शस्त्र लेकर चलना वर्जित रहेगा। यह आदेश परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सशस्त्र पुलिस बल एवं संलग्न अन्य कर्मियों पर लागू नहीं होगा। हरहाल में कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा का संचालन होगा। दूसरी ओर बुधवार को दरभंगा से विभिन्न विद्यालयों के परीक्षार्थियों का बस एवं जीप पर लदकर यहां आने का सिलसिला जारी रहा। कई केंद्रों के मुख्य द्वार पर आज से ही परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई। किराये पर मकान देने वालों की चांदी रही । मकान मालिक प्रति परीक्षार्थी एक दिन का 400 से पांच सौ रुपये तक मांगते देखे गए। परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों का योगदान देने का सिलसिला जारी रहा। जयानंद उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक चंन्द्रकांत यादव ने वीक्षकों को परीक्षा का सही ढंग से संचालन हेतु ट्रे¨नग दी।

chat bot
आपका साथी