बिजली के नंगे तार की चपेट में आया ट्रक, टायर में लगी आग

कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव में शनिवार को उर्दू स्कूल के समीप लटक रहे ग्यारह हजार केवी के नंगे बिजली तार की चपेट में ट्रक आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:35 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:35 AM (IST)
बिजली के नंगे तार की चपेट में आया ट्रक, टायर में लगी आग
बिजली के नंगे तार की चपेट में आया ट्रक, टायर में लगी आग

दरभंगा । कमतौल थाना क्षेत्र के मालपट्टी गांव में शनिवार को उर्दू स्कूल के समीप लटक रहे ग्यारह हजार केवी के नंगे बिजली तार की चपेट में ट्रक आ गया। बिजली तार के संपर्क में आने के साथ ही ट्रक के टायरों में आग लग गई। ड्राइवर को इसका आभास भी नहीं हुआ। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने टायर को जलता देख हल्ला कर ट्रक को रुकवाया। टायर जलता देख ड्राइवर व खलासी ट्रक से कूद पड़े। स्थानीय लोगों ने फौरन बिजली विभाग में फोन कर लाइन कटवाया। इसके बाद ट्रक के पिछले टायर में लगी आग पर काबू पाकर उलझे बिजली के तार को अलग किया। तार के अलग होते ही बदहवास चालक बालू अनलोड किए बिना ही वहां से ट्रक लेकर चलता बना। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की अनदेखी के कारण अक्सर यहां ऐसी घटनाएं होती रहती है।

--------------------------

chat bot
आपका साथी