शहर के 456 लोगों को मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी

नगर विकास व आवास विभाग के तत्वावधान में राजधानी पटना से आयोजित आनलाइन राज्यस्तरीय उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी द्वारा योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद स्थानीय स्तर पर लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 01:48 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 01:48 AM (IST)
शहर के 456 लोगों को मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी
शहर के 456 लोगों को मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी

दरभंगा । नगर विकास व आवास विभाग के तत्वावधान में राजधानी पटना से आयोजित आनलाइन राज्यस्तरीय उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी द्वारा योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद स्थानीय स्तर पर लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित किया गया।

इसके तहत स्थानीय नगर निगम के कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी 456 लाभुकों को विधान पार्षद अर्जुन सहनी, महापौर श्रीमती बैजयंती देवी खेड़िया, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा ने सौंपी। समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने कहा कि शहर सुंदर होगा तो गांव सुंदर होगा। नगर आयुक्त का कार्य अच्छा दिखा है, इसके कारण शहरी क्षेत्र में घर विहीन लोगों को घरों का सपना पूरा हुआ है। दरभंगा शहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। आज तीन पार्क, शास्त्री चौक स्थित वेंडिग जोन का उद्घाटन और अमृत योजना के तहत वैदेही नगर आवासीय कालोनी पार्क विकास योजना के अलावा चंद्रधारी म्यूजियम पार्क और हराही पोखर के पूर्व व दक्षिणी भाग पर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। ये योजनाएं शहर को सुंदर बनाने में सक्षम होंगी। स्वयं सहायता समूहों को दिया गया ऋण

मौके पर आवास योजना की चाबी देने के अलावा स्वयं सहायता समूह के चयनित सदस्यों को दस-दस हजार रुपये तक का ऋण दिया गया। इसमें सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक व पंजाब सिध बैंक के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया। इस दौरान समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिला एकल ग्रुप को कुल 17 लाख 2 हजार रुपए दिए गए। इसमें विभिन्न ग्रुपों में बंधन संवर्धन, सरस्वती संवर्धन, नाग संवर्धन सगुण संवर्धन, विष्णु संवर्धन को को दो दो लाख रुपये का ऋण दिया गया।

chat bot
आपका साथी