जन सुरक्षा के लिए शीघ्र होगी 300 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 25 कंसंट्रेटर, एंबुलेंस व सिलेंडर की खरीद

दरभंगा। कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न संकट के बीच दरभंगा जिले के लोगों की सुरक्षा के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:03 AM (IST)
जन सुरक्षा के लिए शीघ्र होगी 300 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 25 कंसंट्रेटर, एंबुलेंस व सिलेंडर की खरीद
जन सुरक्षा के लिए शीघ्र होगी 300 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 25 कंसंट्रेटर, एंबुलेंस व सिलेंडर की खरीद

दरभंगा। कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न संकट के बीच दरभंगा जिले के लोगों की सुरक्षा के लिए जल संसाधन सह सूचना व जन संपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने बड़ी पहल की है। उन्होंने एंबुलेंस, शव वाहन, ऑक्सीजन फ्लोमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद के लिए गुरुवार को अपने ऐच्छिक कोष से 53 लाख रुपये जारी किए। इस सिलिसले में जिला योजना पदाधिकारी दरभंगा को भेजे गए पत्र में मंत्री ने वाहनों और उपकरणों का ब्योरा और उनकी अनुमानित लागत की जानकारी दी है। एक एंबुलेंस और एक शव वाहन की खरीद पर करीब 15-15 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा 300 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 50 ऑक्सीजन सिलेंडर डी टाइप और 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद पर कुल करीब 23 लाख रुपये खर्च होंगे। कहा है कि इस काम में किसी भी स्तर पर देरी नहीं होनी चाहिए। इस सिलसिले में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। अबतक के बड़े संकट से जूझ रही मानवता की सेवा बेहद जरूरी : संजय मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। इसके कारण मानवता अबतक के सबसे बड़े संकट से जूझ रही है। ऐसे समय में ऐच्छिक कोष का बेहतर सदुपयोग लोगों की सुरक्षा के कार्य से कुछ नहीं होगा। मेरी कोशिश है कि आवंटित राशि से निर्धारित उपकरणों की खरीद जल्द से जल्द हो जाए। कोरोना संक्रमण काल में नए उपकरणों से लोगों की सेवा की जा सके। मंत्री ने साफ किया कि कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, उसे रोकने के लिए सरकार विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री स्वयं एक-एक चीज की मॉनीटरिग कर रहे हैं। सबसे जरूरी है कि लोग सरकार की ओर जारी सुरक्षा सुझावों पर अमल करें और कोरोना के संक्रमण चेन को तोड़ने में अपनी भूमिका निभाएं। दरभंगा और मधुबनी जिले में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। यह प्रयास सतत जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी