जिले में 1245 मीट्रिक टन डीएपी की हुई आपूर्ति

दरभंगा। जिले में डीएपी की चल रही किल्लत पर विराम लग गया है। जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने बताया कि जिले को तीन दिसंबर को 345 मैट्रिक टन एवं 5 दिसंबर को 300 मैट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुई जिसे थोक विक्रेताओं के माध्यम से खुदरा विक्रेताओं को वितरण के लिए आवंटित किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:53 PM (IST)
जिले में 1245 मीट्रिक टन डीएपी की हुई आपूर्ति
जिले में 1245 मीट्रिक टन डीएपी की हुई आपूर्ति

दरभंगा। जिले में डीएपी की चल रही किल्लत पर विराम लग गया है। जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने बताया कि जिले को तीन दिसंबर को 345 मैट्रिक टन एवं 5 दिसंबर को 300 मैट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुई, जिसे थोक विक्रेताओं के माध्यम से खुदरा विक्रेताओं को वितरण के लिए आवंटित किया जा चुका है। इसी तरह सोमवार को 600 मैट्रिक टन डीएपी उर्वरक दरभंगा रैक प्वाइंट से प्राप्त हुआ है। वहीं, 9 दिसंबर को और 200 मैट्रिक टन डीएपी उर्वरक सहरसा जिला से प्राप्त होने की संभावना बताई है। आज प्राप्त 600 मैट्रिक टन यानि 12 हजार बैग (50 किलोग्राम का एक बैग) डीएपी जिले के थोक उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से प्रखंडों के खुदरा विक्रेताओं को किसानों के बीच वितरण करने हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। इसका वितरण 7 दिसंबर को किया जाएगा।

---------

प्रखंड वार खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध डीएपी की सूची

प्रखंड विक्रेता मात्रा

अलीनगर मां वैदेही खाद बीज भंडार 100 बैग

अलीनगर किसान तकनीकी केंद्र 150 बैग

बहादुरपुर सहनी खाद बीज भंडार 100 बैग

बहादुरपुर किसान सेवा केंद्र 50 बैग

बहादुरपुर किसान घर 100 बैग

बहादुरपुर मिथिला खाद बीज भंडार 100 बैग

बहादुरपुर राणा फर्टिलाइजर 100 बैग

बहेड़ी मल्लिक ट्रेडर्स 50 बैग

बहेड़ी राकेश खाद बीज भंडार 240 बैग

बहेड़ी न्यू गंगा खाद बीज भंडार 50 बैग

बहेड़ी गंगा खाद बीज भंडार 50 बैग

बहेड़ी अजय ट्रेडर्स 240 बैग

बहेड़ी बजरंग ट्रेडर्स 100 बैग

बहेड़ी श्रीराम खाद बीज भंडार 50 बैग

बहेड़ी सिंह ट्रेडर्स 100 बैग

बहेड़ह मां काली इंटरप्राइजेज 100 बैग

बेनीपुर किसान सेवा केंद्र 200 बैग

बेनीपुर भारत किसान सेवा केंद्र 100 बैग

बिरौल आरकेएम खाद बीज भंडार 100 बैग

बिरौल सरस्वती खाद बीज भंडार 100 बैग

बिरौल शिवम खाद बीज भंडार 100 बैग

बिरौल माता दी ट्रेडर्स 100 बैग

बिरौल राकेश खाद बीज भंडार 100 बैग

बिरौल श्री लक्ष्मी गल्ला भंडार 100 बैग

बिरौल दानिश सीड सेंटर 100 बैग

घनश्यामपुर गौतम खाद बीज भंडार 100 बैग

घनश्यामपुर शंकर खाद बीज भंडार 240 बैग

हनुमाननगर विक्की ट्रेडर्स 50 बैग

हनुमाननगर हरिदर्शन खाद बीज भंडार 100 बैग

हनुमाननगर श्री राधे कृष्ण फर्टिलाइजर 50 बैग

हनुमाननगर किसान ट्रेडर्स 100 बैग

हनुमाननगर ओम ट्रेडर्स 100 बैग

हनुमाननगर सुनील कुमार सिंह 50 बैग

हनुमाननगर सोनू खाद बीज भंडार 50 बैग

हनुमाननगर उमाशंकर खाद बीज भंडार 50 बैग

हनुमाननगर रामबाबु खाद बीज भंडार 50 बैग

हनुमाननगर रिकु खाद बीज भंडार 100 बैग

हायाघाट कपिल देव चौधरी 100 बैग

हायाघाट चौधरी खाद बीज भंडार 100 बैग

हायाघाट संजय खाद बीज भंडार 380 बैग

हायाघाट शंकर खाद बीज भंडार 100 बैग

जाले चौधरी खाद बीज भंडार 50 बैग

जाले श्रीराम खाद बीज भंडार 50 बैग

जाले ठाकुर खाद बीज भंडार 50 बैग

जाले कृष्णा खाद बीज भंडार 100 बैग

जाले विजय इंटरप्राइजेज 100 बैग

जाले श्रीराम इंटरप्राइजेज 100 बैग

जाले आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र 240 बैग

कुशेश्वरस्थान राजा खाद बीज भंडार 200 बैग

कुशेश्वरस्थान शशि कृषि केंद्र 200 बैग

कुशेश्वरस्थान सरस्वती गल्ला भंडार 380 बैग

कुशेश्वरस्थान संत निरंकारी गल्ला भंडार 100 बैग

कुशेश्वरस्थान किसान सेवा केंद्र 100 बैग

केवटी तिरहुत खाद बीज भंडार 50 बैग

केवटी श्री कृष्णा ट्रेडर्स 50 बैग

केवटी जगदंबा खाद बीज भंडार 50 बैग

केवटी किसान बीज भंडार 50 बैग

केवटी हरित क्रांति खाद बीज भंडार 200 बैग

किरतपुर नारायण किसान सेवा केंद्र 100 बैग

किरतपुर मां तारा खाद बीज भंडार 100 बैग

किरतपुर किसान सेवा केंद्र 100 बैग

मनीगाछी विदेश्वर झा 100 बैग

सदर मोनू खाद बीज भंडार 100 बैग

सदर मां वैष्णवी खाद बीज भंडार 50 बैग

सदर किसान सेवा केंद्र 50 बैग

सदर अरूण ट्रेडर्स 50 बैग

सदर लक्ष्मी खाद बीज भंडार 50 बैग

सदर रतनप्रिया खाद बीज भंडार 100 बैग

सिंहवाड़ा प्रसाद किसान सेवा केंद्र 100 बैग

सिंहवाड़ा विजय खाद बीज भंडार 100 बैग

सिंहवाड़ा प्रसाद एजेंसी 100 बैग

सिंहवाड़ा कृषि खाद भंडार 100 बैग

सिंहवाड़ा गोपाल खाद बीज भंडार 100 बैग

सिंहवाड़ा किसान खाद बीज भंडार 100 बैग

------------

chat bot
आपका साथी