छात्रसंघ चुनाव के प्रथम चरण में 112278 छात्राएं करेंगी मतदान

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए छात्रसंघ के एक दिसंबर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में कुल एक लाख 12 हजार 278 छात्राएं मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 01:25 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 01:25 AM (IST)
छात्रसंघ चुनाव के प्रथम चरण में 112278 छात्राएं करेंगी मतदान
छात्रसंघ चुनाव के प्रथम चरण में 112278 छात्राएं करेंगी मतदान

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए छात्रसंघ के एक दिसंबर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में कुल एक लाख 12 हजार 278 छात्राएं मताधिकार का प्रयोग करेंगी। इस चुनाव में मतदान करने वाले छात्रों की संख्या 1 लाख 41 हजार 190 है। इस प्रकार प्रथम चरण में मतदान करने वाले कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 2 लाख 53 हजार 248 हो गई है। इसमें 2 लाख 50 हजार 453 छात्र-छात्राएं विवि के चार जिला में स्थापित अंगीभूत कॉलेजों में मतदान करेंगे। जबकि 2795 छात्र-छात्राएं विवि मुख्यालय स्थित पीजी संकायों में मतदान करेंगे। विवि के दरभंगा स्थित अंगीभूत कॉलेजों में कुल 64 हजार 588 छात्र-छात्राएं प्रथम चरण के चुनाव में वोट डालेंगे। मधुबनी के अंगीभूत कॉलेजों में मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 59 हजार 386 है, जबकि समस्तीपुर के अंगीभूत कॉलेजों में इस बार कुल 71 हजार 772 छात्र-छात्राएं अपने प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं, बेगूसराय में कॉलेजों के ऑफिस बियरर व काउंसिल मेंबर के लिए होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में 54 हजार 707 छात्र-छात्राएं प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। विवि मुख्यालय में संकायों के काउंसिल मेंबर के चुनाव के लिए कुल 2795 छात्र-छात्राएं वोट डालेंगे।

------------------

सर्वाधिक मतदाता छात्राएं समस्तीपुर में : छात्रा मतदाताओं की संख्या इस बार समस्तीपुर में सबसे अधिक है। यहां के कॉलेजों में 32 हजार 757 छात्राएं मतदान करेंगी। दूसरे स्थान पर मधुबनी जिला है जहां कुल 27 हजार 64 छात्राएं मतदान में भाग लेंगी। दरभंगा में छात्रा मतदाताओं की संख्या 24 हजार 229 है। वहीं, बेगूसराय में 26 हजार 780 छात्राएं मतदान में भाग लेंगी।

छात्रों की संख्या में दरभंगा अव्वल : छात्र मतदाताओं के मामले में इस बार दरभंगा अव्वल है। यहां के कॉलेजों में इस बार 40 हजार 409 छात्र मतदान करेंगे। दूसरे स्थान पर समस्तीपुर है जहां 39 हजार 15 छात्र इस बार मतदान करेंगे। मधुबनी में 32 हजार 492 छात्र मतदान करेंगे। सबसे कम छात्र मतदाता बेगुसराय में मतदान करेंगे। यहां इनकी संख्या 27 हजार 927 है।

chat bot
आपका साथी