जलापूर्ति का पाइप बिछाने के लिए गलियों को गड्ढा कर नदारद हुई कार्य एजेंसी

बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16 स्थित शिवपुरी मोहल्ले की स्थिति काफी खराब है । लगभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:08 PM (IST)
जलापूर्ति का पाइप बिछाने के लिए गलियों को गड्ढा कर नदारद हुई कार्य एजेंसी
जलापूर्ति का पाइप बिछाने के लिए गलियों को गड्ढा कर नदारद हुई कार्य एजेंसी

बक्सर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16 स्थित शिवपुरी मोहल्ले की स्थिति काफी खराब है । लगभग लाखों की लागत से बनी गली को नल जल योजना के दौरान संवेदक ने उखाड़-कबाड़ दिया है। क्षेत्र की अधिकांश नालियां कच्ची है। इस वजह से सड़के नाली में समाहित होने लगी है। इससे मोहल्ले के लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात होने पर मोहल्ले की स्थिति काफी खराब हो जाती है । रास्ते से गुजरना दूभर हो जाता है। गन्दगी व जल जमाव खाली पड़े प्लाट में सालों भर जमा रहता है। इससे मच्छरों के प्रकोप दिन में भी बनी रहती है। क्षेत्र में विधूत पोल लगे काफी समय हो गया। लेकिन, उस उसपर अब तक विद्युत तार लग नहीं पाया। इससे स्थानीय लोगों को अपने घरों को रोशन करने के लिए आधे किलोमीटर दूर से तार खींचकर लाना पड़ता है। तार टूटने की समस्या प्राय: बनी रहती है। इसका उपयुक्त निराकरण यही है,की विद्युत विभाग क्षेत्र तक स्वयं तार पोल के सहारे मोहल्ले तक पहुचा दें। 20 सालों में नही लगा एक भी चापानल क्षेत्र का मोहल्ला नगर परिषद के वार्ड 16 मे आता है। प्रत्येक पांच वर्ष पर वार्ड पार्षद तो क्षेत्र के निवासियों ने चुना। उन्हें वोट भी दिए। लेकिन, साल दर साल समय टलते गया। अब जरूरत के स्थानों पर चापाकल नहीं लग पाया। इससे पेयजल की समस्या निम्न वर्ग के लोगो मे बनी हुई है। शिवपुरी क्षेत्र में शिक्षा के लिए दो आँगबड़ी केंद्र है। लेकिन,सरकारी विद्यालय नही है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बुधनपुरवा के नाम से विद्यालय है, लेकिन वह मठिया में एक विद्यालय में मर्ज हो गया है। रौशनी की व्यवस्था क्षेत्र के कुछ स्थानों पर विद्युत के पोल पर लाइट लगी है। लेकिन,वह जलता नही है। पूरे क्षेत्र की बल्ब खराब पड़ी है। स्थानीय लोगो ने वार्ड पार्षद व नगर परिषद से शिकायत की, लेकिन अब तक बल्ब ठीक नही हो पाया। इस वजह से रात में लोगो को मुख्य सड़क से घरों तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्र की सड़कें अभी भी कबाड़ी है। इस वजह से अंधेरे में वाहन चालक समेत पैदल चलनेवाले अक्सर गिर कर जख्मी हो जाते हैं। मोहल्ले के नागरिकों का है कहना शिवपुरी के संतोष शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में नप कर्मी नियमित साफ-सफाई नहीं करते हैं। खुद मोहल्ले के लोग गलियों को साफ सुथरा रखने में सहयोग करना शुरू कर दिया है। . मोहल्ले के शिवेंद्र दुबे ने बताया की मोहल्ले में जहां तहां गंदगी पसरी रहती है। नप सफाई कर्मी क्षेत्र में कभी आते ही नहीं। इस वजह से हम लोगों को खुद गंदगी को साफ कर गलियों को साफ सुथरा रखना पड़ता है। गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और बदबू से परेशानी होती है। . सुधीर कुमार पाठक ने बताया कि नल जल योजना कार्य के दौरान पिछले एक माह से संवेदक ने सड़क को उखाड़ कर रख दिया है। इससे काफी परेशानी हो रही है।

. मोहल्ले की रामवती पांडेय ने बताया कि गलियां बीच से टूटी हुई है। इस वजह से बरसात होने पर कीचड़ गली में पसर जाता है। जिससे फिसलन की संभावना बनी रहती है। लोग जैसे-तैसे मुख्य सड़क तक आते-जाते है। . मोहल्ले की निवासी उगना देवी ने बताया कि काली मंदिर के चारों तरफ सालों पर जलजमाव रहता है। मंदिर तक आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका निदान बेहद जरूरी है। . मोहल्ले के राजीव कुमार पाठक ने बताया कि नल जल योजना के दौरान सड़कें कबड़ी ही है। घरों से निकलने वाली गन्दगी रास्ते मे पसरी रहती है। इसके अलावा एक-दो स्थान पर स्ट्रीट लाइट हैं, लेकिन जलते नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी