चाकू से गोदकर महिला की हत्या, पुलिस जुटी जांच में

बक्सर नावानगर थाना अंतर्गत वसुदेवा ओपी क्षेत्र के बधार में एक वृद्ध महिला की चाकुओं से गोद कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:13 AM (IST)
चाकू से गोदकर महिला की हत्या, पुलिस जुटी जांच में
चाकू से गोदकर महिला की हत्या, पुलिस जुटी जांच में

बक्सर : नावानगर थाना अंतर्गत वसुदेवा ओपी क्षेत्र के बधार में एक वृद्ध महिला की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई है। सुबह बधार जाने के दौरान ग्रमीणों ने शव पड़ा देख पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक महिला का शव कब्जे में लेने के बाद त्वरित कार्रवाई करते तीन व्यकि्ितयों को हिरासत में लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक महिला की पहचान वसुदेवा बिन्दटोली निवासी पुरबिया देवी उर्फ उमरिया देवी (55 वर्ष) पति स्व अर्जुन बिद के रूप में की गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात पुरबिया देवी मालगुजारी पर लिये गये खेत में पम्पसेट चलाकर रोपनी के लिये खेत तैयार करा रही थी। रात में वह चल रहे पम्पसेट के पास ही सोई हुई थी।इसी बीच किसी समय अज्ञात अपराधियो ने पम्पसेट पर पहुंच पूरबिया देवी को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और शव को बगल के खेत मे फेंक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पूरबिया देवी की शादी कैमूर के भभुआ निवासी अर्जुन बिद के साथ हुई थी। पति की मौत के बाद अपने माता-पिता की इकलौती संतान पुरबिया देवी अपने मायका बिदटोली मे ही रहते हुए अपने माता पिता और परिवार के साथ मिलकर खेती बाडी करते हुए अपना भरण पोषण करती थी। हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डुमरांव डीएसपी केके सिंह, नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार तथा वसुदेवा ओपी प्रभारी बिगाउ राम पहुंचकर जांच में जुट गए। मामले में थानाध्यक्ष बिगाउ राम ने बताया कि अभी तक परिवार वालों द्वारा थाना को कोई आवेदन नहीं दिया गया है। वैसे पुलिस अपने स्तर पर जांच में लगी है। पुलिस द्वारा अनुमान किया जा रहा है कि जमीनी विवाद में ही महिला की हत्या की गई होगी। वैसे पुलिस हर पहलू से हत्या की जांच में लगी है। -इंसर्ट-

विवाहिता हत्या की जांच को पहुंचे एसपी

संवाद सहयोगी, नावानगर (बक्सर) : सोमवार को सिकरौल थाना क्षेत्र के गोपपुर में पिछले दिनों हुइ्र विवाहिता की हत्या मामले की जांच को अचानक पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा पहुंच गए। इस दौरान एसपी ने गांव पहुंचकर मृतक विवाहिता शारदा देवी के घटनास्थल का बेहद बारीकी से मुआयना किया। जांच के बाद उन्होंने सिकरौल थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बताते चलें कि गत सप्ताह दहेज में बाइक और नगदी नहीं मिलने के कारण पति ने ही नव विवाहिता शारदा देवी की हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक शारदा देवी की मां के बयान पर पति और ससुर को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकरौल पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताया जाता है कि आरोपित पति लल्लू यादव उर्फ चन्द्रराजा यादव ने शारदा देवी के साथ प्रेम प्रसंग मे शादी किया था। फिर बाद में हिन्दू रीति रीवाज के अनुसार कोर्ट एवं मंदिर मे भी शादी किया था। बवाजूद इसके शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। जिसकी सूचना मृतक शारदा देवी बराबर अपनी मां को देती रहती थी।

chat bot
आपका साथी