खेत में लगी आग से गेहूं की फसल राख

बक्सर अंचल के सिमरी दूधीपट्टी गांव के बधार में रविवार को दोपहर बारह बजे के करीब हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:02 PM (IST)
खेत में लगी आग से गेहूं की फसल राख
खेत में लगी आग से गेहूं की फसल राख

बक्सर : अंचल के सिमरी दूधीपट्टी गांव के बधार में रविवार को दोपहर बारह बजे के करीब हुई आगजनी की घटना में चार बीघे में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। यह तो संयोग रहा कि आसपास के लोगों की तत्परता से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया, वरना आसपास के किसानों की भी भारी क्षति होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना के संबंध में किसान बृजलाल राय ने बताया कि तैयार फसल काटने के लिए मजदूर ठीक करने गए थे।

इसी दौरान सूचना मिली की खेत में आग लगी है। वहां से भागा भागा अपने खेत पर पहुंचा तब तक दो तिहाई फसल आग की भेंट चढ़ चुकी थी। हालांकि गांव के लोगों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया। मगर वे उसमें सफल नहीं हुए और मेरी सारी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। ताज्जुब तो इस बात का है कि सूचना के बावजूद दमकल घटनास्थल पर तब पहुंची जब आग पूरी तरह बुझ चुकी थी। पीड़ित किसान का कहना है की आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है और सारी वस्तुस्थिति से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया जाएगा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दुल्लहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील सिंह, डमडम राय और पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील राय ने पीड़ित किसान को तत्काल पर्याप्त मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है। बहरहाल, इस मामले में जब अंचलाधिकारी अनिल कुमार से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि अंचल राजस्व कर्मचारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित किसान को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार राहत सहायता मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी