सत्य सनातन सात्विक यज्ञ से कोपवां गांव में बही भक्ति की रसधारा

बक्सर अनुमंडल के कोपवां गांव स्थित सदगुरु कबीर मठ परिसर में सद्विप्र समाज सेवा एवं कबीर सेना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 09:36 PM (IST)
सत्य सनातन सात्विक यज्ञ से कोपवां गांव में बही भक्ति की रसधारा
सत्य सनातन सात्विक यज्ञ से कोपवां गांव में बही भक्ति की रसधारा

बक्सर : अनुमंडल के कोपवां गांव स्थित सदगुरु कबीर मठ परिसर में सद्विप्र समाज सेवा एवं कबीर सेना के तत्वधान में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा समारोह सह तीन दिवसीय सत्य सनातन सात्विक यज्ञ का आयोजन शुक्रवार को भक्ति पूर्ण माहौल में प्रारंभ हुआ। इस दौरान देश के कोने-कोने से पधारे सद्गुरु कबीर संप्रदाय के संत महात्माओं से पूरे इलाके में भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। सत्य सनातन सात्विक यज्ञ का शुभारंभ जलभरी के साथ ही सद्गुरु कृष्णानंद जी महाराज के आगमन पर भव्य शोभायात्रा निकालकर की गई। इस दौरान सद्गुरु के जयघोष और वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा इलाका गुंजायमान हुआ।

शोभायात्रा के पश्चात परम गुरु स्वामी आत्मादास जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर बने भव्य और आकर्षक पंडालों के बीच काफी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्तजनों के बीच ''मेरे राम'' विषय पर सत्संग आयोजित हुआ। सद्गुरु आईटीआई बक्सर के छात्रों द्वारा भगवान शंकर की तपस्या और जगत के कल्याणार्थ देवताओं के आग्रह पर भगवान कामदेव के द्वारा भगवान शंकर तपस्या भंग करना और भोले शंकर के श्राप से कामदेव को जलकर भस्म होने के साथ ही अन्य कई प्रस्तुतियों की सराहना की गई। इस दौरान ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल की छात्रा पल्लवी कुमारी और अंजली कुमारी के द्वारा प्रस्तुत राधे कृष्ण का नृत्य आकर्षण का केंद्र बिदु रहा। अपनी जन्मभूमि पर पधारे सद्गुरु स्वामी कृष्णानंदजी के आशीर्वचन को सुनने के लिए काफी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित हुए। सद्विप्र समाज सेवा एवं कबीर सेना के आयोजकों ने बताया कि शनिवार को परम गुरु स्वामी आत्मादास जी की मूर्ति का अनावरण के साथ ही भजन कीर्तन और सत्संग के साथ ही भंडारा का आयोजन होगा।

chat bot
आपका साथी