नाला जाम रहने से सोहनीपट्टी में सड़क पर बहा पानी

नगर परिषद की उदासीनता के चलते नगर के सोहनीपट्टी वार्ड नंबर 21 में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां लोगों को सड़क पर चलने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है, वहीं बजबजाती नालियों से निकलने वाली तेज दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं मामले में वार्ड पार्षद ने भी नप के अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:26 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:26 AM (IST)
नाला जाम रहने से सोहनीपट्टी में सड़क पर बहा पानी
नाला जाम रहने से सोहनीपट्टी में सड़क पर बहा पानी

जागरण संवाददाता, बक्सर: नगर परिषद की उदासीनता के चलते नगर के सोहनीपट्टी वार्ड नंबर 21 में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। यहां लोगों को सड़क पर चलने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है, वहीं बजबजाती नालियों से निकलने वाली तेज दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं मामले में वार्ड पार्षद ने भी नप के अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया है। दरअसल, मोहल्ले में अवस्थित दो सड़कें जो कि मोहल्ले के लोगों के विश्व प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर तक जाने का मुख्य मार्ग मानी जाती हैं उन सड़कों पर नालियों का पानी बहता रहता है। जिसके कारण मंदिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है यही नहीं इन सड़कों के किनारे बने मकानों में रहने वाले लोग भी नालियों तथा सड़कों पर जमे गंदे पानी से निकलने वाली दुर्गंध से परेशान हैं। बताया जा रहा है कि निर्माण के दौरान गलत ढंग से नाली निर्माण के कारण पानी निकल नहीं पाता है और सड़क पर फैल जाता है। इस कुव्यवस्था को लेकर जहां मोहल्लेवासी परेशान हैं वहीं वार्ड पार्षद ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। वार्ड पार्षद का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारियों को बार-बार सूचना दिए जाने पर भी नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही। मामले में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबन ¨सह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जलजमाव का मामला संज्ञान में आया है। शीघ्र ही जल निकासी का उपाय करते हुए लोगों को गंदगी से मुक्त दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी