नौवें चरण में दिनारा व सूर्यपुरा में 387 बूथों पर वोटिग आज

रोहतास पंचायत चुनाव के नौवें चरण में दिनारा तथा सूर्यपुरा प्रखंड में सोमवार सुबह सात बजे स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:57 PM (IST)
नौवें चरण में दिनारा व सूर्यपुरा में 387 बूथों पर वोटिग आज
नौवें चरण में दिनारा व सूर्यपुरा में 387 बूथों पर वोटिग आज

रोहतास : पंचायत चुनाव के नौवें चरण में दिनारा तथा सूर्यपुरा प्रखंड में सोमवार सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे। इस दौरान दोनों प्रखंडों के 26 पंचायतों में 387 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान को ले सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया की मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान कार्य को संपन्न कराने के लिए लगभग ढाई हजार कर्मियों की तैनाती की गई है। मतदान सामग्री के साथ सभी मतदान कर्मी बूथों पर रवाना हो गए हैं। चिन्हित सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों से भी सख्ती से निपटने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। दोनों प्रखंडों के 393 बूथों पर होगी वोटिग

नौवें चरण के मतदान के लिए दिनारा तथा सूर्यपुरा प्रखंड के 26 पंचायतों में 387 बूथों पर वोटिग होगी। इसमें दिनारा प्रखंड के 21 पंचायतों में 305 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। सूर्यपुरा प्रखंड के पांच पंचायतों में कुल 82 मतदान केंद्रों पर वोटिग होगी। सभी बूथों पर मतदान कर्मियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। 2997 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

दिनारा व सूर्यपुरा प्रखंड में छह पदों जिला परिषद,बीडीसी, मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए कुल 2997 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें दिनारा प्रखंड में जिला परिषद पद के लिए 28,बीडीसी के लिए 219,मुखिया पद के लिए 187,सरपंच पद के लिए 154,वार्ड सदस्य पद के लिए 1318,पंच पद के लिए 532 उम्मीदवार समेत कुल 2438 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सूर्यपुरा प्रखंड में जिला परिषद पद के लिए 10,बीडीसी के लिए 62, मुखिया पद के लिए 37, सरपंच पद के लिए 40,वार्ड सदस्य पद के लिए 284,पंच पद के लिए 126 उम्मीदवार समेत कुल 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दो लाख 11 हजार 495 मतदाता डालेंगे वोट

दोनों प्रखंडों में सोमवार को वोटिग के दौरान दो लाख 11 हजार 495 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें दिनारा प्रखंड में 87928 पुरुष मतदाता ,78830 महिला मतदाता, थर्ड जेंडर तीन वोटर समेत कुल एक लाख 66 हजार 761 मतदाता वोट डालेंगे। सूर्यपुरा प्रखंड में 23523 पुरुष मतदाता , 21210 महिला मतदाता ,थर्ड जेंडर वोटर एक समेत कुल 44 हजार 734 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। वोटों की गिनती एक दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति तकिया में होगी।

chat bot
आपका साथी