गांव की सरकार चुनने के लिए उत्साह और जोश से ग्रामीणों ने किया मतदान

बक्सर तीसरे चरण में शुक्रवार को डुमरांव प्रखंड के 14 पंचायतों के लिए मतदान शांतिपूर्ण र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 09:13 PM (IST)
गांव की सरकार चुनने के लिए उत्साह और जोश से ग्रामीणों ने किया मतदान
गांव की सरकार चुनने के लिए उत्साह और जोश से ग्रामीणों ने किया मतदान

बक्सर : तीसरे चरण में शुक्रवार को डुमरांव प्रखंड के 14 पंचायतों के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा। प्रखंड में दो सौ मतदान केंद्र बनाए गए थे और सभी बूथों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। गांव की सरकार चुनने में खातौर पर महिलाओं का जोश और उत्साह देखते बना। नवरात्र के दौरान वोट पर्व में महिलाओं ने जमकर भागीदारी निभाई। प्रखंड में औसम 61.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें महिलाओं की भागीदारी 61.1 प्रतिशत रही और 62.5 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी दो सौ मतदान केन्द्रों पर सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था। पुलिस प्रशासन की सतर्कता के आगे मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी फैलाने वाले घरों में दुबके रहे। विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के साथ एसडीओ एवं एसडीपीओ सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने पुहंचकर मतदान का जायजा लिया। प्रखंड क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से वोटरों की लंबी कतार देखने को मिली। विभिन्न पंचायतों में मतदान केन्द्रों तक वोटरों को मतदान केंद्रों तक अपनी गाड़ियों से पहुंचाने के लिए प्रत्याशियों एवं इनके समर्थकों में काफी तत्परता रही। प्रखंड क्षेत्र के अरियांव, कसियां, कोरानसराय एवं मठिला सहित अन्य मतदान केन्द्रों पर डीएम और एसपी भीड़ जमा करने वाले लोगों को हड़काया गया। इलाके में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के ²ष्टिकोण कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया गया, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। बेहतर रही महिला वोटरों की भागीदारी पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न पंचायतों के मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं में काफी तत्परता व उत्साह का माहौल देखने को मिली। कड़ाके की धूप में भी महिला मतदाताओं द्वारा उत्साह के साथ मतदान किया गया। इलाके के कई मतदान केंद्रों पर पुरुषों से कहीं ज्यादा महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली। मठिला गांव स्थित मिडिल स्कूल मतदान केंद्र से वोट देकर बाहर निकले सौ वर्षीय बुजुर्ग महिला लखमुनियां देवी ने कहा ''केहू जीते चाहे हारे एहसे हमनी के का लेबे के बा.. बाकी खुशी एह बात के बा अबकी पंचायत चुनाव पुलिस प्रशासन के तत्परता के कारण बहुत बढि़या से हो गईल..।''

थाने में दिनभर बिठाए गए दबंग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए एसपी के निर्देश पर डुमरांव, कोरानसराय एवं कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस द्वारा इलाके के चिन्हित अभ्यर्थियों एवं प्रभावशाली लोगों को सुबह ही थाने में बिठा लिया गया। हालांकि, पुलिस द्वारा चिन्हि्त किए गए सैकड़ों लोगों में से केवल 88 ही थाना परिसर में पूरे दिन बैठे रहे। बाकी लोगों को ढूंढने में पूरे दिन अनुमंडल की पुलिस परेशान रही, लेकिन मतदान सम्पन्न होने तक ये पुलिस के हाथ नहीं लगे। ऐसे में थाने में बैठे लोग नाराज दिखे। इनका आरोप था कि चिन्हित लोगों में से कई उम्मीदवार एवं उनके प्रभावशाली समर्थक मतदान केंद्रों पर वोट प्रभावित कर रहे हैं। चिन्हित मतदान केंद्रों पर थी पुलिस की पैनी नजर स्थानीय प्रखंड में पंचायत चुनाव को जिला प्रशासन ने चुनौती के रूप मे लिया था। खासकर अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रही। प्रशासन के इसी सतर्कता का परिणाम रहा कि कमजोर तबके के मतदाता भी भयमुक्त वातावरण में खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए। बताते चले कि पिछले चुनाव के दौरान प्रखंड के कुछ पंचायतों में मतदाताओं के अंदर दहशत पैदा करने की नीयत से हिसक वारदातों को अंजाम दिया गया था, लेकिन इस बार प्रशासन सतर्कता के आगे अशांति फैलाने वाले दुबके रहे। --ढूंढने पर भी नहीं मिला आदर्श मतदान केंद्र ऐसे तो प्रशासन के द्वारा प्रखंड के मध्य विद्यालय कोरान सराय में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, लेकिन यहां जमकर खानापूर्ति हुई थी। टेंट कनात, बैलून और कारपेट की जगह खुले आसमान तले बाहर खड़े होकर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ज्यादातर लोगों को ढूंढने पर आदर्श मतदान केंद्र का पता नहीं चला। हालांकि अधिकारियों ने आगे के चुनाव में अन्य प्रखंडों में आदर्श मतदान केंद्रों को सुसज्जित और सुविधाओं से लैस करने की बात कही। --वोटिग के दौरान मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम रही सक्रिय मतदान के दौरान मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए इस बार मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया था। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम तीन स्तर पर कार्यरत रही। एक मेडिकल टीम विभिन्न बूथों पर सक्रिय रही तो दूसरी टीम कंट्रोल रूम तथा तीसरी पीएचसी में मौजूद थी। डुमरांव पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आरबी प्रसाद ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कोविड-19 को लेकर मतदाताओं का टीकाकरण भी हुआ।

chat bot
आपका साथी