घर से निकलने के कुछ ही देर बाद हो गई थी विपिन की हत्या

बक्सर अवैध संबंधों की वजह से ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली कोठिया गांव में कई जिदगी तबाह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 09:49 PM (IST)
घर से निकलने के कुछ ही देर बाद हो गई थी विपिन की हत्या
घर से निकलने के कुछ ही देर बाद हो गई थी विपिन की हत्या

बक्सर : अवैध संबंधों की वजह से ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली कोठिया गांव में कई जिदगी तबाह हो गई। पैक्स अध्यक्ष के पुत्र विपिन बिहारी को इस वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं, एक पिता ने अपना पुत्र और पत्नी ने अपना पति खोया। दूसरे परिवार के कई लोग जेल चले गए और आगे की जिदगी में उनके लिए अंधेरा के अलावा कुछ भी नहीं बचा।

विपिन बिहारी का पड़ोस के ही गांव की एक युवती के साथ शादी के पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दोनों की शादी हो गई। इसके बावजूद उनके संबंध लगातार बने रहे। जानकारी मिलने पर युवती के मायकेवालों के साथ उसके पति को भी नागवार गुजरी और अंतत: उनलोगों ने योजना के तहत विपिन बिहारी को घर से युवती के गांव हीरपुर बुलवाया और उसकी हत्या कर दी। कॉल डिटेल्स और मोबाइल लोकेशन के आधार पर महज 48 घंटे में ही पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर लिया। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बेबी कुमारी के परिवार के लोगों को पहले से प्रेम संबंधों के बारे में पता था। बार-बार मना करने के बावजूद संबंध टूटते नहीं देख आखिरकार बेबी की 2016 में ही भोजपुर जिला के करनामेपुर थाना अंतर्गत सोनवर्षा निवासी रवि मिश्रा के साथ हो गई थी। पति रवि मिश्रा छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। इधर, विपिन बिहारी की शादी भी 2017 में हो गई थी। बावजूद इसके दोनों का मिलना लगातार जारी था। बेबी जब भी मायका आती विपिन बराबर उससे मिलता रहता। पति ने बेबी पर दबाव डालकर विपिन को धोखे से बुलवाया शादी होने के बाद धीरे-धीरे प्रेम संबंध की बात बेबी के पति रवि को भी पता चल गई थी। उसने कई बार बेबी को इसके लिए टोका भी था। इस बीच 28 दिनों की छुट्टी पर रवि मिश्रा घर आया था तथा घटना की रात वह भी अपने ससुराल हीरपुर में ही मौजूद था। जब उसे पता चला कि बेबी की हरकतें छूट नहीं रही हैं तो उसने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हत्या की योजना बना डाली। साजिश के तहत बेबी के माध्यम से दो अक्टूबर की देर शाम फोन कर विपिन को अपने घर हीरपुर मिलने के बहाने बुलावाया गया। बेबी के बुलावे पर विपिन मौसम खराब होने के बाद भी उसके घर पहुंच गया। घरवालों ने उसे आराम से बैठाया और बारिश का बहाना कर शनिवार की रात उसे रोक लिया। रात गहराने के बाद विपिन कुमार ओझा की रवि मिश्रा तथा बेबी के भाइ अजय चौबे और विजय चौबे ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने को शव नदी में फेंका

हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए विपिन के दोनों हाथ और पैर प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर दोनों भाई तथा पति रवि शव को वहां से धनछपरा गांव ले गए। वहां धर्मावती नदी में शव फेंक दिया। इस दौरान वे लोग विपिन की बाइक वहीं नहर किनारे सुनसान इलाके में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया और ऊपर से घास के झुरमुट रख दिए। फोन के कॉल डिटेल्स से खुला हत्या का राज

घटना की प्रथम ²ष्टया जांच के दौरान ही पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिल गए थे कि मामला अपहरण का नहीं बल्कि विवाहेतर संबंध का है। डुमरांव के एएसपी श्रीराज के नेतृत्व में पुलिस जांच पड़ताल करते हुए बहुत कुछ जानकारी हासिल कर ली। विपिन के कुछ दोस्तों ने भी पुलिस को विवाहेत्तर संबंधों के बारे में जानकारी दी थी। सोमवार की शाम लगभग 8 लोगों के मोबाइल का कॉल डिटेल्स पुलिस को मिल जाने के बाद बहुत हद तक स्थिति साफ हो गई। विपिन का अंतिम मोबाइल लोकेशन हीरपुर गांव में ही मिला था। नौबतपुर से अजय को उठाने के बाद हुआ खुलासा काल डिटेल्स मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह सोमवार की शाम जांच के लिए ब्रह्मपुर पहुंचे। इस मामले में एसपी ने कई लोगों से घंटों पूछताछ करने के बाद मातहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल अजय चौबे को पुलिस नौबतपुर से रात में उठाकर लाई। घटना को अंजाम देने के बाद अजय वहीं छुपा था। पहले तो उसने घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। पुलिस द्वारा घंटों की गई पूछताछ और वैज्ञानिक अनुसंधान से साजिश का खुलासा हुआ। इसके बाद उसी ने शव को ठिकाने लगाने वाले जगह की भी जानकारी दी। सुबह 4 बजे नदी में शुरू हुई शव की तलाश

अजय की स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस उसे साथ लेकर धर्मावती नदी के पास सुबह 4 बजे पहुंची और नाविक को बुलाकर शव की तलाश शुरू की। वहां अजय पुलिस को भटकाता रहा। बाद में हीरपुर और धनछपरा गांव के बीच से शव बरामद कर लिया गया। नदी में मछली मारने के लिए मछुआरों द्वारा पहले से ही वहां जाल लगाया गया था। शव बरामद होने के कुछ ही दूरी पर जमीन खोदकर पुलिस ने बाइक को भी बरामद कर लिया। दो गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

हत्या के आरोप में अजय को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके भाई विजय चौबे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अजय चौबे की मां तथा चाची को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में फरार रवि मिश्रा, बेबी के पिता कन्हैया चौबे तथा बेबी कुमारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। -48 घंटे में हुआ उद्भेदन

एसपी ने बताया कि रात के दौ बजे अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। इसके लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सह डुमरांव एसडीपीओ श्रीराज के नेतृत्व में बक्सर तथा डुमरांव डीआइयू टीम के साथ ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, डीआइयू बक्सर के एसआइ राहुल कुमार और आलोक कुमार तथा आलोक कुमार सिंह की टीम गठन कर पता लागाना शुरू कर दिया गया। तकनीकी विश्लेषण में कड़ी से कड़ी मिलती गई और महज 48 घंटे के अंदर पूरी वारदात का उद्भेदन हो गया। तीन भाइयों में सबसे बड़े थे विपिन मंगलवार की सुबह विपिन की हत्या का खुलासा होने के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। विपिन संपन्न और प्रतिष्ठित परिवार से थे। वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उन्हें ऐ पुत्र भी है। उनके पिता प्रभु दत्त ओझा पैक्स के अध्यक्ष तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इलाके के काफी प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक हैं। इस घटना के बाद उनके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया है। घर में माता और पत्नी सहित स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बड़ी संख्या में लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके गांव पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी