जुबानी साबित हुई सख्ती, फिर बिना जांच के भागे रेलयात्री

बक्सर कोरोना को लेकर आम जनता से लेकर अधिकारी और कर्मचारी सभी लापरवाह बने हुए हैं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:45 PM (IST)
जुबानी साबित हुई सख्ती, फिर बिना जांच के भागे रेलयात्री
जुबानी साबित हुई सख्ती, फिर बिना जांच के भागे रेलयात्री

बक्सर : कोरोना को लेकर आम जनता से लेकर अधिकारी और कर्मचारी सभी लापरवाह बने हुए हैं, जिसका काफी बुरा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हम बात कर रहे हैं स्थानीय रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों से आ रहे रेलयात्रियों की जांच की। जिलाधिकारी के फरमान के बावजूद रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच को लेकर न तो अधिकारी सजग हैं और न कर्मचारी। आलम यह है कि ट्रेन से उतरने के बाद सैकड़ों लोग बिना जांच कराए भागकर स्टेशन से बाहर निकल जाते हैं। इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। गुरुवार की रात पटना पुणे से उतरने के बाद भाग रहे यात्रियों का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को भले ही अधिकारियों ने खूब हाथ पैर चलाने के साथ अपना बचाव करते बयान भी जारी किए, बावजूद इसके शनिवार की सुबह भी हालात बिल्कुल जस के तस नजर आए।

घटना गुरुवार की रात डेढ़ बजे की है, तब पुणे-पटना एक्सप्रेस जैसे ही बक्सर के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आई कि ढाई से तीन सौ के करीब यात्री ट्रेन से उतरने के साथ ही सर पर समान लिए प्लेटफार्म से बाहर भागने लगे। स्टेशन परिसर में खुले कोविड जांच केंद्र पर महज दो-तीन कर्मी एक सिपाही के साथ तैनात थे। ड्यूटी पर तैनात कर्मी चुपचाप खड़े यात्रियों के भागने का तमाशा देखते रह गए और चंद सेकेंड में ही सारे यात्री परिसर से निकल गए। इस बीच स्टेशन से बाहर भागते यात्रियों का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों को होश आया और उन्होंने स्टेशन का चक्कर लगाना शुरू कर दिया। इस सम्बंध सदर एसडीओ केके उपाध्याय के साथ सदर डीएसपी गोरख राम ने भी मीडिया को दिए बयान में स्पष्ट किया कि जांच कर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे, साथ ही घटना में दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, शनिवार को बक्सर आई जनसाधारण, संघमित्रा और लोकमान्य तिलक के आते ही फिर वही नजारा देखा गया। ट्रेन से उतर रेल यात्री भागते रहे और जांच कर्मी मूक दर्शक बने रहे। बताते चले कि यहां रोज हजारों यात्री बक्सर के साथ ही पड़ोसी राज्य यूपी के बलिया और गाजीपुर तक जाने के लिए आते हैं। ऐसे में जांच में की गई थोड़ी भी लापरवाही एक साथ कई जिलों को अपना शिकार बना सकती है और कोरोना कहर ढा सकता है। समय रहते इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। वहीं, आम जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी