लॉकडाउन के दो सप्ताह बाद भी सब्जियों के भाव नियंत्रित

बक्सर लॉकडाउन को लगभग दो सप्ताह हो गए। बावजूद बाजार में सब्जियों के भाव नियंत्रित हैं। इसक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:51 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 05:14 PM (IST)
लॉकडाउन के दो सप्ताह बाद भी सब्जियों के भाव नियंत्रित
लॉकडाउन के दो सप्ताह बाद भी सब्जियों के भाव नियंत्रित

बक्सर : लॉकडाउन को लगभग दो सप्ताह हो गए। बावजूद, बाजार में सब्जियों के भाव नियंत्रित हैं। इसकी तस्दीक नया बाजार में लगनेवाली मंडी से हुई। देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा जैसे ही हुई। सबसे अधिक चिता लोगों को राशन-पानी को लेकर होने लगी थी। परन्तु, सरकार ने इसके लिए कुछ अलग नियम बनाए और मंडी में इन समानों की बिक्री भी शुरू हो गई। बल्कि, कारोबारी इसका नाजायज लाभ उठा न सकें।

जिला प्रशासन इस पर भी पूर्णरूप से ध्यान दिए हुए हैं। राशन से लेकर सब्जियों के भाव तक की तहकीकात अपने स्तर से कर रही है। इसके तहत कुछ कारोबारियों के यहां छापेमारी भी की गई। इधर, अशोक कुमार शर्मा, संजय श्रीवास्तव आदि ने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व तक नया बाजार की साप्ताहिक मंडी में सब्जियों की बिक्री दोपहर बाद होती थी। परन्तु, अब लगभग सुबह 10 बजे से ही मिलनी शुरू हो जा रही है। सब्जी विक्रेताओं के दूर-दूर बैठने से मंडी का दायरा पहले से बढ़ गया है। वहीं, सब्जियों के भाव भी अनुकूल बने हुए हैं।

नया बाजार साप्ताहिक मंडी में सब्जियों के भाव

आलू (सफेद) - 90 रुपये प्रति 5 किलो

आलू (लाल) - 100 रुपये प्रति 5 किलो

प्याज - 20 रुपये प्रति किलो

लहसुन - 90 से 100 रुपये किलो

अदरख - 100 से 120 रुपये किलो

हरा मिर्च - 40 रुपये किलो

हरा धनिया - 40 रुपये किलो

बैगन - 20 रुपये किलो

भिडी - 40 रुपये किलो

गाजर - 20 रुपये किलो

खीरा - 14 रुपये किलो

सहजन - 40 रुपये किलो

chat bot
आपका साथी