वैक्सीनेशन को आक्रोशित हुए लोग, जाम की सड़क

बक्सर मोबाइल पर टीकाकरण का मैसेज आने के बाद पिछले कई दिनों से टीकाकरण केन्द्र पहु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:20 PM (IST)
वैक्सीनेशन को आक्रोशित हुए लोग, जाम की सड़क
वैक्सीनेशन को आक्रोशित हुए लोग, जाम की सड़क

बक्सर : मोबाइल पर टीकाकरण का मैसेज आने के बाद पिछले कई दिनों से टीकाकरण केन्द्र पहुंच रहे लोगों का बुधवार को आक्रोश फूट पड़ा और इन लोगों ने नगर भवन के सामने सड़क जाम कर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। इनका कहना था कि उन्हें मोबाइल पर मैसेज जाता है कि आइए और नजदीकी सेंटर में वैक्सीन ले लीजिए लेकिन, जब सेंटर पर पहुंचते हैं तो वहां यह ज्ञात होता है कि वैक्सीन तो है ही नहीं। सबसे बड़ी बात कि वैक्सीन कब आएगी इसकी भी सही जानकारी नहीं मिल पाती।

ऐसे में वैक्सीनेशन को परेशान हो रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद पुरुष तथा महिलाओं ने जमकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी भी की। जाम लगने से स्टेशन रोड का आवागमन कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया। यहां तक कि, इटाढ़ी अंचलाधिकारी भी जाम में फंस गए। बाद में उन्होंने मौके से ही अधिकारियों से संपर्क साधा और वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा फिर लोगों को यह समझाते हुए आश्वस्त किया कि, जल्द ही वैक्सीन की खेप आएगी और लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। अंचलाधिकारी के समझाने-बुझाने के बाद लोग माने और जाम खत्म किया। दरअसल, संक्रमण की भयावहता के बाद लोग अब टीकाकरण को लेकर पूरी तरह जागरूक हो गए हैं। यही वजह है कि वे वैक्सीन के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि, वैक्सीन नहीं रहने के कारण कई बार उन्हें वहां से वापस लौटना पड़ रहा है। हालांकि, बताया जाता है कि इसमें प्रशासन या विभाग का भी दोष नहीं है। क्योंकि, पटना से कब वैक्सीन आएगी इसकी अग्रिम जानकारी विभाग को भी नहीं रहती। बताया जाता है कि विभाग को इसकी जानकारी उसी दिन होती है जिस दिन पटना से वैक्सीन की खेप आती है।

chat bot
आपका साथी