पंचायत चुनाव में भयमुक्त होकर करें मताधिकार का प्रयोग : एसपी

बक्सर दसवें चरण में आगामी 8 दिसंबर को सिमरी में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:16 PM (IST)
पंचायत चुनाव में भयमुक्त होकर करें मताधिकार का प्रयोग : एसपी
पंचायत चुनाव में भयमुक्त होकर करें मताधिकार का प्रयोग : एसपी

बक्सर : दसवें चरण में आगामी 8 दिसंबर को सिमरी में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इलाके में पुलिस सरगर्मी तेज हो गई है। रविवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली बाइक रैली के जरिए यह संदेश दिया गया की मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाताओं को डराने, धमकाने या फिर किसी भी तरह का प्रलोभन देकर अपनी ओर आकर्षित करने की शिकायत मिली तो तत्क्षण संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

एसपी ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव और मतदान का बड़ा महत्व है। इसलिए भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने मतदान करें। इस दौरान यदि किसी भी पद के प्रत्याशी द्वारा उन पर दबाव बनाने की कोशिश की जाती है, तो वे तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराएं। ताकि ऐसा करने वालों माकुल जबाब दिया जा सके। वहीं एएसपी श्रीराज ने मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस पुरी तैयारी कर चुकी है। इसमें जो कोई बाधक बनेगा पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि शराब कारोबारियों के साथ-साथ पूर्व से दागी लोगों को चिन्हित कर तत्काल उनके विरुद्ध यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बताते चलें कि थाना परिसर से शुरु हुई बाइक रैली आशा पड़री, गायघाट, छोटका सिंहनपुरा, नगवां, मझवारी, दुल्लहपुर, बलिहार, केशोपुर, छोटका राजपुर, बड़का राजपुर, नियाजीपुर, राजापुर, गंगौली, खरहाटांड़, डुमरी, काजीपुर, बड़का सिंहनपुरा, एकौना, सहियार आदि गांवों के बीच से होकर गुजरी। आयोजित रैली में शामिल वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लोगों से चुनाव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर, तिलक राय के हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार, रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी सुबोध कुमार, नैनीजोर थाना प्रभारी मनोज पाठक रंजीत कुमार, लक्ष्मण सिंह, सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

चुनावी रैली और शक्ति प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चुनावी रैली और प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दिया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि रैली या फिर किसी भी तरह का शक्ति प्रदर्शन कर मतदाताओं को डराने, धमकाने या फिर दिग्भ्रमित करने की कोशिश करने वाले उम्मीदवार बख्से नहीं जाएंगे, पुलिस उनके खिलाफ यथोचित कार्रवाई करेगी। वही एएसपी श्री राज का कहना था कि पुलिस प्रत्याशियों के हर गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी हुई हैं। जहां कहीं से भी इस तरह की सूचना मिली तो ऐसा करने वाले की खैर नहीं होगी। पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी।

चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के बावजूद चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले में अभी तक इलाके के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों पर प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है और यह सिलसिला लगातार जारी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ बिना सहमति किसी मतदाता के घर पर पद विशेष के प्रत्याशियों का बैनर पोस्टर टंगा या चस्पाया हुआ मिलेगा तो संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

चुनाव कार्य के लिए वाहनों की धरपकड़ जारी

चुनाव कार्य के लिए वाहनों की धरपकड़ जारी है। रविवार को पुलिस ने इलाके से लगभग तीन दर्जन वाहनों को जब्त किया है। इस आशय की जानकारी देते हुए वाहन कोषांग के प्रभारी सह पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि चुनाव कार्य के लिए वाहनों का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह लगभग प्राप्त हो चुका है। कुछ वाहनों की अभी और दरकार है, जिसे जब्त करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।

chat bot
आपका साथी